Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Officials must not comment on legal proceedings against any accused on social media Delhi Police Commissioner Sanjay Arora to staff

'ऐसे करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल', दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने महकमे के अफसरों को दी ये हिदायत

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर हिदायत दी है। पत्र में पुलिस कर्मियों को सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से भी सावधान रहने की भी सलाह दी गई है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। एएनआई, Sun, 27 Aug 2023 08:36 AM
share Share

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर हिदायत दी है। पत्र में पुलिस कर्मियों को सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से भी सावधान रहने की भी सलाह दी गई है। अरोड़ा ने अपने पत्र में कहा, "पुलिस अधिकारियों को किसी भी आरोपी के खिलाफ किसी भी कानूनी कार्यवाही पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। न ही उन्हें सोशल मीडिया पर इस संबंध में कोई गोपनीय संदेश प्रसारित करना चाहिए।"

पत्र में आगे लिखा है, "लिखित अनुमति के बिना, पुलिस अधिकारियों को विभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रम, कर्तव्य या किसी भी गतिविधि से संबंधित कोई भी संदेश प्रसारित नहीं करना चाहिए। उन्हें ऐसी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए जिन्हें किसी पीड़ित, आरोपी या किसी भी समुदाय के व्यक्ति के खिलाफ उत्तेजक या अपमानजनक माना जा सकता है।" 

पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने अपने पत्र में कहा है, "किसी किशोर या यौन उत्पीड़न के शिकायतकर्ता की पहचान सोशल मीडिया के जरिए उजागर करना और उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्रों या सरकारी सुरक्षा वाले व्यक्तियों की तस्वीरें या वीडियो पोस्ट करना गैरकानूनी है।''

पत्र में कहा गया है, "अनुशासनात्मक बल का हिस्सा होने के नाते, एक पुलिस अधिकारी को सोशल मीडिया पर ऐसी सामग्री पोस्ट नहीं करनी चाहिए जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो। सामग्री अश्लील, धमकी देने वाली या लोगों को अपमानित करने वाली नहीं होनी चाहिए।"

इसमें कहा गया है, "पुलिस अधिकारियों को किसी ऐसे समूह का हिस्सा नहीं बनना चाहिए जो किसी विशेष धर्म, समूह या उप-समूहों को प्रोत्साहित करता है। उन्हें सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे किसी भी राजनीतिक अभियान का हिस्सा बनने से बचना चाहिए।"

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि संवेदनशील सामग्री पुलिस के पास होनी चाहिए। इसमें कहा गया, "पुलिस अधिकारियों को सलाह दी जाती है कि वे ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करें। उन्हें शालीनता बनाए रखनी चाहिए और हथियारों या सरकारी वाहनों के साथ तस्वीरें या रील पोस्ट नहीं करनी चाहिए।"

गौरतलब है कि G20 का 18वां राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों का शिखर सम्मेलन अगले महीने राष्ट्रीय राजधानी में होने वाला है और दिल्ली पुलिस ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने कुछ महीने पहले तैयारी शुरू कर दी थी और विभिन्न स्थानों पर तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें