Hindi Newsएनसीआर न्यूज़nupur sharma first post after two years of silence prophet muhammad remark

नूपुर शर्मा ने दो साल बाद सोशल मीडिया पर तोड़ी चुप्पी, पीएम मोदी के लिए क्या लिखा

पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी के बाद विवाद की वजह खामोश हुईं भारतीय जनता पार्टी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर टिप्पणी की है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 June 2024 09:25 PM
share Share
Follow Us on

पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी के बाद विवाद की वजह खामोश हुईं भारतीय जनता पार्टी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। नूपुर शर्मा ने पूरे दो साल बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई प्रतिक्रिया दी है। नूपुर ने तीसरी बार मोदी सरकार और प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर ट्वीट किया है। 

नूपुर शर्मा ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के बाद सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'आज तीसरी बारी आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेते देख अत्यंत प्रसन्नता हुई। फिर एक बार मोदी सरकार सुरक्षित व विकसित भारत की ओर।' नूपुर शर्मा ने ट्वीट में शपथ लेते हुए पीएम मोदी की तस्वीर भी लगाई। 

यह पहला मौका है जब दो साल में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ लिखा। इससे पहले 5 जून 2022 को उन्होंने मोहम्मद साहब पर अपनी टिप्पणी को लेकर सफाई देते हुए कहा था कि वह किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थीं और अपना बयान वापस लेती हैं। 25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दौरान नूपुर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए बूथ पर पहुंचीं थीं। भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच उन्होंने अपना वोट डाला था। 

नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट शो के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पर ना सिर्फ पूरे देश में बवाल हुआ, बल्कि विदेश में भी मुद्दा खूब गूंजा। विवाद की वजह से भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था। नूपुर भाजपा की युवा और तेज तर्रार प्रवक्ताओं में शामिल थीं और अक्सर टीवी पर पार्टी का पक्ष रखती नजर आती थीं। 

विवाद के बाद से ही नूपुर शर्मा को धमकियां दी जाने लगीं। खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की। इसके बाद से वह दो ही बार सार्वजनिक रूप से दिखी हैं। दिल्ली में वोटिंग से पहले वह फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के एक कार्यक्रम में दिखी थीं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें