Hindi Newsएनसीआर न्यूज़nuh violance school college closed in faridabad today deputy commissioner order

Schools Closed: गुरुग्राम-फरीदाबाद में आज स्कूल-कॉलेज बंद; नूंह हिंसा के चलते आदेश

हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के चलते फरीदाबाद में मंगलवार को स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया गया है। बृजमंडल यात्रा के दौरान हुए बवाल से जिले में दहशत का माहौल है।

Sneha Baluni एएनआई, फरीदाबादTue, 1 Aug 2023 07:45 AM
share Share

हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के चलते गुरुग्राम और फरीदाबाद में मंगलवार एक अगस्त को स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया गया है। विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली गई बृजमंडल यात्रा के दौरान हुए बवाल से जिले में दहशत का माहौल है। नूंह के बाद फरीदाबाद में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इसी बीच एहतियातन कदम उठाते हुए प्रशासन ने फरीदाबाद और गुरुग्राम में मंगलवार को स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। सभी शिक्षण संस्थानों जिनमें स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर शामिल हैं की मंगलवार को छुट्टी रहेगी। शासन ने सभी शिक्षण संस्थानों से आदेश का गंभीरता से पालन करने को कहा है।

अपने आदेश में प्रशासन ने कहा, 'पड़ोसी जिले नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के चलते सड़कों को एंटी सोशल तत्वों ने ब्लॉक किया हुआ है ताकि जिले के अमन चैन और शांति को बिगाड़ा जा सके। ऐसी परिस्थिति में फरीदाबाद और गुरुग्राम के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद करना आवश्यक है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को घटित होने से बचा जा सके। इसे ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले में सभी निजी और सरकारी संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया जाता है।'

अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियां मांगी

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि नूंह में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा जा रहा है। नूंह के आसपास के जिलों से पुलिस बल शांति बहाल करने के लिए वहां पहुंच रहा है। शांति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि शांति से काम लें। उन्होंने कहा कि नूंह में काफी लोग फंसे हैं। इन लोगों को निकालने के लिए केंद्र सरकार से पैरा मिलिट्री की तीन कंपनियां मांगी गई हैं।

गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला अवकाश पर हैं। पलवल पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के पास नूंह का अतिरिक्त कार्यभार है। वह भी पुलिस बल के साथ नूंह पहुंच गए हैं। जहां-जहां लोग फंसे हैं, उन्हें निकलवाने का प्रयास कर रहे हैं। अफवाह फैलाने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। पुलिस को पूरे इलाके में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस ने कानून एवं व्यवस्था बनाने के लिए लगातार काम शुरू कर दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें