Hindi Newsएनसीआर न्यूज़nuh braj mandal yatra police fir in social media post

नूंह में फिर माहौल बिगाड़ने की साजिश, बृजमंडल यात्रा पर भड़काऊ बातें करने वाले ताहिर पर FIR

नूंह जिले में 22 जुलाई से शुरू हो रही बृजमंडल यात्रा (जलाभिषेक) को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने ताहिर नामक एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, नूंहTue, 16 July 2024 07:10 AM
share Share

नूंह जिले में 22 जुलाई से शुरू हो रही बृजमंडल यात्रा (जलाभिषेक) को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने ताहिर नामक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भड़काऊ पोस्ट किया था, जिससे क्षेत्र में माहौल बिगड़ने की आशंका थी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 22 जुलाई को नूंह में प्रस्तावित जलाभिषेक यात्रा को पुलिस की सोशल मीडिया सेल की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है। सेल में तैनात पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रख रहे हैं। इस बाबत सोशल मीडिया सेल नूंह में तैनात सिपाही मनोज कुमार ने 14 जुलाई को थाना साइबर क्राइम नूंह में एक शिकायत दी। 

इसमें उसने बताया कि ताहिर नामक युवक ने यात्रा से पहले एक भड़काऊ पोस्ट फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया था। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने सोशल मीडिया पर लोगों से किसी प्रकार की अप्रिय बातें पोस्ट नहीं करने की अपील की है।

हाल ही में गौरक्षक और विवादित हिंदूवादी नेता बिट्टू बजरंगी ने दावा किया था कि उसे बृजमंडल यात्रा में शामिल होने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पिछले साल इसी यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा भड़की गई थी जिसकी चपेट में गुरुग्राम से फरीदाबाद तक आ गए थे। हिंसा के दौरान कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी तो करोड़ों की संपत्ति भी जलाकर राख कर दी गई। ऐसे में पुलिस इस बार सतर्क है और सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। पिछली बार हिंदू और मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए ही एक दूसरे को भड़काया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें