डासना जेल में रातभर जागा कुख्यात गैंगस्टर आशु जाट, बेटी को याद कर बार-बार रोया
गाजियाबाद की डासना जेल में बंद ढाई लाख का इनामी कुख्यात गैंगस्टर आशु जाट बुधवार को रातभर ठीक से सो नही पाया। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच स्पेशल सेल में रखा गया है। डासना जेल में आने के बाद से ही यह बदमाश...
गाजियाबाद की डासना जेल में बंद ढाई लाख का इनामी कुख्यात गैंगस्टर आशु जाट बुधवार को रातभर ठीक से सो नही पाया। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच स्पेशल सेल में रखा गया है। डासना जेल में आने के बाद से ही यह बदमाश अपनी बेटी को याद करके रो रहा है। मंगलवार को आशु जाट को डासना जेल में लाया गया था।
बैरक में बंद होने के बाद उसे रात को खाने के लिए भोजन दिया। मगर उसने भोजन नहीं किया और रातभर बेचैनी से करवट बदलता रहा। उसे पूरी रात नींद नहीं आई। बुधवार दोपहर को भी उसने बहुत कम भोजन किया था। उसे अन्य कैदियों से अलग बैरक में रखा गया है। एहतियात के तौर पर बैरक के पास सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
गौरतलब है कि नोएडा में गौरव चंदेल हत्याकांड को लेकर उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। इसके अलावा भी लूट जैसी कई संगीन वारदातों में वॉन्टेड था। हापुड़ पुलिस ने आशु जाट को मुंबई से गिरफ्तार किया था। अदालत में पेश करने के बाद बदमाश को न्यायिक हिरासत में उसे मंगलवार को जेल भेज दिया था। जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि आशु जाट की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। वह बहुत तनाव में लग रहा है और ठीक से सो भी नहीं पा रहा है।
संपत्ति तलाश रही है पुलिस
आशु जाट बैंक लूट की घटना में हापुड़ जिले में ही इससे पूर्व रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ था और इस मामले में वह 2019 में जेल से छूटा था। हापुड़ एसपी संजीव सुमन के अनुसार जेल से रिहा होने के बाद वह एनसीआर के इलाके में लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उसने अनेक बार पेट्रोल पंप, एटीएम और दुकानों को भी लूटा था। गाड़ी लूटने के साथ ही वह गाड़ी मालिक को एटीएम तक ले जाकर उनसे कैश भी निकलवाता था। पुलिस का मानना है कि लूट की घटनाओं से उसने बड़े पैमाने पर संपत्ति बनाई होगी। पुलिस की टीमें उसकी संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं।