कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने में उत्तरी दिल्ली के लोग सबसे पीछे
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों और इसके खतरे के बावजूद एहतियातन बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं। बूस्टर डोज के लिए योग्य 78 फीसदी ने अभी तक तीसरी डोज नहीं ली है।
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों और इसके खतरे के बावजूद एहतियातन बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं। बूस्टर डोज के लिए योग्य 78 फीसदी ने अभी तक तीसरी डोज नहीं ली है। बूस्टर डोज लेने में उत्तरी दिल्ली के लोग सबसे पीछे हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 30 मार्च 2023 तक राजधानी में 33,92,031 लोगों ने कोरोना के खिलाफ एहतियातन सुरक्षा के लिए बूस्टर डोज लगवाई। इससे छह महीने पहले तक 30 सितंबर के आंकड़ों के अनुसार, 1.56 करोड़ से अधिक लोग कोरोना की दोनों खुराक लगवा चुके थे। यानी बूस्टर डोज के लिए योग्य हो चुके 1.56 करोड़ लोगों में से सिर्फ लगभग 34 लाख यानी एक चौथाई ने भी बूस्टर खुराक नहीं लगवाई है।
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना से बचने और सामान्य जिंदगी जीने के लिए सभी योग्य लोगों को बूस्टर डोज लगवानी चाहिए।
पश्चिमी दिल्ली आगे : आंकड़ों के मुताबिक, बूस्टर खुराक लेने वालों में पश्चिमी दिल्ली जिला सबसे आगे हैं और उत्तरी जिला सबसे पीछे है। पश्चिमी दिल्ली जिले में 4 लाख 35 हजार और उत्तरी दिल्ली में सिर्फ एक लाख 88 हजार लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। इसके बाद पूर्वी जिले का हाल भी बेहतर नहीं है। यहां सिर्फ 2 लाख 50 हजार लोगों ने ही बूस्टर खुराक ली है।
गुरुग्राम में वैक्सीन ही नहीं : दिल्ली से सटे फरीदाबाद और गुरुग्राम के स्वास्थ्य केंद्रो पर कोरोना वैक्सीन ही खत्म हो गई है। वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे लोगों को बैरंग ही लौटना पड़ रहा है, जबकि बूस्टर डोज के लिए काफी लोग स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
78 आबादी ने नहीं ली तीसरी खुराक
जिला बूस्टर खुराक लेने वाले कुल लोग
नई दिल्ली 3,47083
मध्य दिल्ली 2,82,898
पश्चिम दिल्ली 4,35,724
उत्तर पश्चिम दिल्ली 3,17,547
दक्षिण पूर्व दिल्ली 3,09,209
पूर्वी दिल्ली 2,50,411
उत्तरी दिल्ली 1,88,528
उत्तर-पूर्वी दिल्ली 3,33,669
शाहदरा 2,05,709
दक्षिण दिल्ली 3,84508
दक्षिण पश्चिम दिल्ली 3,36,845
डॉ. नीरज निश्चल, एडिशनल प्रोफेसर मेडिसिन विभाग, एम्स दिल्ली ने कहा, ''कोरोना के टीके को लेकर जितने अध्ययन हुए हैं, वे यही बताते हैं कि टीकाकरण गंभीर बीमार होने से बचाता है। कोरोना की बूस्टर डोज लगवा लें। यह गंभीर बीमार होने से बचाएगी। कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।''