नोएडा : घर में था एक कोरोना संक्रमित, गेट पर लगा दिया तीन संक्रमितों का स्टीकर
कोरोना के संक्रमण काल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अब एक और अजब मामला नोएडा से सामने आया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की एक गलती से पूरा परिवार और ब्लॉक के...
कोरोना के संक्रमण काल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अब एक और अजब मामला नोएडा से सामने आया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की एक गलती से पूरा परिवार और ब्लॉक के लोग परेशान हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर उनकी मदद करें। परिवार के एक सदस्य के कोरोना संक्रमित होने पर तीन सदस्यों को कोरोना संक्रमित बताते हुए घर के बाहर स्टीकर लगा दिया गया।
सेक्टर 56 निवासी एक युवक के द्धारा जिलाधिकारी से की गई शिकायत में कहा गया है कि उसकी पत्नी की 14 जून को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आयी। जिस पर उन्होंने सीएमओ आफिस में जानकारी दी और पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। 15 जून की रात में स्वास्थ्य विभाग की एक एम्बुलेंस आयी और उनके गेट पर कोरोना के तीन संक्रमित मरीजों के नाम का स्टीकर लगा गए। जिसमें उन्हें तथा उनके पिता और बेटे को कोरोना संक्रमित बताया गया है, जबकि पत्नी का नाम नहीं है।
वह इस स्टीकर को बदलवाने की मांग अनेक बार स्वास्थ्य विभाग से कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवायी नहीं हो रही। तीन संक्रमित मरीजों की सूचना की वजह से उनके पूरे ब्लाक को सील कर दिया गया है। जिस कारण आवश्यक सेवाओं की भी किल्लत हो रही है। उन्होंने डीएम से मांग की है कि इस स्टीकर को सही कराकर सीलिंग को भी हटवाने की कृपा करें।