Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Noida Parthala flyover opening time is coming near These sectors will get direct benefit

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए गुड न्यूज, जल्द खुलने जा रहा पर्थला फ्लाईओवर; जाम से मिलेगा छुटकारा

नोएडा में पर्थला गोल चक्कर पर बन रहे सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण अंतिम चरण में है। इसका 90% काम पूरा हो चुका है। अगर सब ठीक रहा तो मई के आखिर में पर्थला फ्लाईओवर पर गाड़ियां फर्राटा भरती दिखेंगी।

Praveen Sharma नोएडा। लाइव हिन्दुस्तान, Tue, 9 May 2023 01:30 PM
share Share

अगर आप नोएडा एक्सटेंशन में रहते हैं और आपका दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद आना-जाना रहता है तो आपके लिए बड़ी राहत भरी खबर है। नोएडा में पर्थला गोल चक्कर पर बन रहे सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण अंतिम चरण में है। फ्लाईओवर का लगभग 90% से अधिक काम पूरा हो चुका है। अगर सब ठीक रहा तो मई के आखिर में पर्थला फ्लाईओवर पर गाड़ियां फर्राटा भरती दिखेंगी। इस फ्लाईओवर के निर्माण से न केवल जाम से छुटकारा मिलेगा बल्कि समय की भी बचत होगी।

प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अब बस कुछ ही काम बाकी बचा है, जो 20 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मई से फ्लाईओवर को यातायात के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है। अभी यहां पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू है। खबरों के मुताबिक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ फ्लाईओवर का उद्घाटन कर सकते हैं।

बता दें कि, नोएडा प्राधिकरण पर्थला गोल चक्कर पर शहर का पहला 154 मीटर लंबा केबल सस्पेंशन फ्लाईओवर बना रहा है, जो केबल सस्पेंशन पर टिका होगा। इस ब्रिज के बन जाने के बाद वाहन चालकों के सफर के समय में 30 से से 45 मिनट की बचत होगी।

इस फ्लाईओवर के खुलने के बाद गाजियाबाद, हापुड-मेरठ और नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाने वाले वाहन बिना रुके कालिंदी कुंज और डीएनडी की ओर सीधे आ-जा सकेंगे। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि सिगनेचर ब्रिज का लगभग 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो गया है। अगले 15-20 दिन में बाकी बचे काम को भी पूरा कर लिया जाएगा। 

इन सेक्टरों को होगा सीधा फायदा

इस सिग्नेचर फ्लाईओवर के बनने से सेक्टर-51, 52, 61,70 ,71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 121,122 और किसान चौक के साथ ही दिल्ली से गाजियाबाद की ओर आने-जाने वालों को भी काफी फायदा मिलेगा। अभी यहां वाहन चालक लंबे जाम में फंसते हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें