नोएडा: युवक पर की कार चढ़ाने की कोशिश, विरोध पर पीछे छोड़ा पालतू पिटबुल; कई जगह काटा
नोएडा सेक्टर-105 में एक चालक ने युवक पर कार चढ़ाने की कोशिश की। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो पालतू पिटबुल कुत्ता उसके पीछे छोड़ दिया। उसने पीड़ित को कई जगह काट लिया।
नोएडा सेक्टर-105 में एक चालक ने युवक पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। आरोप है कि जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपी ने उस पर पालतू पिटबुल कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने युवक को काट लिया। वहीं, दूसरे पक्ष का आरोप है कि उनके साथ मारपीट कर कार में तोड़फोड़ की गई है। इस संबंध में दोनों पक्षों के खिलाफ सेक्टर 39 थाने में केस दर्ज किया गया है।
गोरेश भाटी ने बताया कि वह सेक्टर 105 के बी ब्लॉक में रहते हैं। उनका कहना है कि उनके पड़ोस में कुणाल शर्मा रहता है। आरोप है कि कुणाल ने तेजी से कार चलाते हुए गोरेश के भाई पर चढ़ाने का प्रयास किया। इस पर जब भाई ने विरोध किया तो आरोपी ने उस पर पालतू पिटबुल कुत्ता छोड़ दिया। आरोप है कि कुत्ते ने गोरेश के भाई को कई जगह काट लिया।
जैसे-तैसे उसने अपनी जान बचाई। फिर परिजनों ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कुणाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, कुणाल पक्ष की शिकायत पर भी गोरेश पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। आरोप है कि गोरेश ने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। इसके अलावा उनकी कार में तोड़फोड़ की।
पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। दोनों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तारी की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खतरनाक पिटबुल
पिटबुल को दुनिया के सबसे खूंखार कुत्तों में से एक माना जाता है। ये कुत्ते खतरनाक और आक्रामक होते हैं। इसका जबड़ा बहुत ही शक्तिशाली और मजबूत होता है। 41 देशों में पिटबुल के पालने पर रोक है। इनके परवरिश में अगर थोड़ी भी चूक हुई तो अंजाम खतरनाक हो सकता है।
कई पर कर चुके हमले
एनसीआर के शहरों में पिटबुल कुत्ते हाल में कई लोगों पर हमला कर चुके हैं। तीन सितंबर को गाजियाबाद में एक पार्क में टहल रहे बच्चे पर पिटबुल ने अपने मालिक के हाथों से छूटकर हमला कर दिया था। इससे बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। बच्चों को 150 टांके लगाने पड़े थे। लोनी में अगस्त में एक छह साल के बच्चे पर पिटबुल ने हमला कर दिया था। गुरुग्राम में भी एक महिला पर पिटबुल हमला कर चुका है।