Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Noida News : allegedly deadly attack on man for remarks in support of Nupur Sharma police told dispute of two parties

नूपुर शर्मा के समर्थन में टिप्पणी को लेकर युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस ने बताया दो पक्षों का विवाद

नोएडा पुलिस और यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर एक युवक ने एक वीडियो साझा कर कार्रवाई की मांग की है। एक मिनट 21 सेकेंड के इस वीडियो में अभिषेक के माथे पर पट्टी बंधी हुई और शर्ट पर खून दिख रहा है।

Praveen Sharma नोएडा। हिन्दुस्तान, Fri, 7 Oct 2022 08:59 AM
share Share

भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में टिप्पणी करने को लेकर कथित तौर पर नोएडा के एक युवक ने उस पर जानलेवा हमला होने का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है कि विशेष समुदाय के लोगों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला किया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

नोएडा पुलिस और यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर अभिषेक सिंह राठौर नाम के युवक ने एक वीडियो साझा कर कार्रवाई की मांग की है। एक मिनट 21 सेकेंड के इस वीडियो में अभिषेक के माथे पर पट्टी बंधी हुई और शर्ट पर खून लगा दिख रहा है।

वीडियो में अभिषेक ने बताया कि सेक्टर-44 सोम बाजार में वह गुरुवार रात को किसी काम से गया था। उसका आरोप है कि सिर धड़ से अलग करने की बात कहकर विशेष समुदाय के लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। अभिषेक के दोस्त मौके पर पहुंच गए और उसकी जान बचाई।

हालांकि, पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया था कि अभिषेक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गया था। वहीं दो अन्य युवक भी शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर अभिषेक का उन दोनों से विवाद हो गया। इस दौरान शराब के नशे में दोनों ने अभिषेक की पिटाई कर दी।

एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास मौजूद उसके साथियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि  रात दो बजे के करीब वह अभिषेक के साथ सोम बाजार गए थे। इस दौरान अभिषेक थोड़ा आगे निकल गया और वो दोनों पीछे रह गए। सोम बाजार में मौजूद दो युवकों से अभिषेक का विवाद हो गया।

दोस्तों का कहना है कि मारपीट करने वाले युवक किस समुदाय के थे, उसकी जानकारी उन्हें नहीं है। इस मामले में सेक्टर-39 कोतवाली द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख