Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Noida District Administration seald Jaypee Associates office for non-payment of RERA 33 crore dues

जेपी एसोसिएट्स को बड़ा झटका, रेरा का 33 करोड़ बकाया न चुकाने पर दफ्तर सील

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सोमवार को बकाये का भुगतान न करने पर नोएडा सेक्टर 128 में जेपी एसोसिएटस के दफ्तर को सील कर दिया। जेपी पर रेरा का 33 करोड़ से अधिक का बकाया था।

Praveen Sharma नोएडा। हिन्दुस्तान, Tue, 27 June 2023 02:15 PM
share Share

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सोमवार को बकाये का भुगतान न करने पर नोएडा सेक्टर 128 में जेपी एसोसिएटस के दफ्तर को सील कर दिया। जेपी पर रेरा का 33 करोड़ से अधिक का बकाया था। सोमवार को तहसील प्रशासन की टीम उनके कार्यालय पर पहुंची और कार्यालय से सभी लोगों को बाहर निकालकर उस पर ताला लगाते हुए सील लगा दी गई है।

एसडीएम दादरी आलोक गुप्ता ने बताया कि जेपी पर रेरा का बकाया वसूली के लिए कई बार नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई थी, लेकिन फिर भी बकाये का भुगतान न होने पर सोमवार को कार्रवाई की गई। बकाये की वसूली के लिए अब उनकी संपत्ति को भी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

महागुन के मालिकों के वारंट जारी : महागुन पर भी रेरा का सात करोड़ से अधिक का बकाया है। नोटिस जारी होने के बाद भी भुगतान न होने पर कंपनी के मालिक धीरज जैन और अमित जैन के खिलाफ वारंट जारी किए गए हैं। मंगलवार को प्रशासन की टीम उनका कार्यालय सील करेगा।

ला रेजेडेंशिया बिल्डर पर भी सख्ती : इसके अलावा दो करोड़ से अधिक के बकाये का भुगतान न करने पर ला रेजेडेंशिया बिल्डर ग्रुप के तीनों डायरेक्टर पंकज जैन, कुलभूषण राय बजाज और मुकेश कुमार राय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। इनके कार्यालय को भी सील किया जा चुका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें