Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida crime two boys asked name and shot school teacher Rakib Hussain in surajpur

Noida Crime : नाम पूछा और टीचर राकिब हुसैन को कान पर गोली मार दी, नोएडा में बड़ा कांड

Noida Crime : पुलिस ने दोनों हमलावरों को तलाशने के लिए अभियान भी चलाया है। पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल के पास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और और वहां कानून-व्यवस्था फिलहाल नियंत्रण में है।

Nishant Nandan पीटीआई, नोएडाWed, 14 Feb 2024 01:54 PM
share Share

दिल्ली से सटे नोएडा में दो लड़कों ने स्कूल टीचर को गोली मार दी। पुलिस ने बताया है कि निजी विवाद की वजह से दो लड़कों ने टीचर को गोली मार दी है। साकीपुर गांव में टीचर को गोली मारी गई है। पुलिस ने बताया है कि गांव के स्कूल से करीब 100 मीटर की दूरी पर शिक्षक औऱ लड़कों के बीच सड़क पर बहस हुई थी। इसके बाद गुस्साए छात्रों ने टीचर को गोली मार दी। लड़कों द्वारा चलाई गई गोली शिक्षक के कान को छूती हुई निकल गई। घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अभी टीचर की हालत स्थिर है। 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सूरजपुर इलाके में चांद वाली मस्जिद गली में रहने वाले राकिब हुसैन आज सुशील मॉडर्न स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान करीब 17 साल के दो लड़के उनसे बातचीत करने के लिए आए और फिर इसी बातचीत के दौरान उन्होंने टीचर को गोली मार दी। बुलेट शिक्षक के दाहिने कान के नजदीक लगी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि राकिब हुसैन की हालत अभी सामान्य है और वो खतरे से बाहर हैं। 

पुलिस का कहना है कि वो इस मामले की हर एंगल से जांच-पड़ताल कर रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच पहले से चले आ रहे विवाद के एंगल से भी जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों हमलावरों को तलाशने के लिए अभियान भी चलाया है। पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल के पास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और और वहां कानून-व्यवस्था फिलहाल नियंत्रण में है।

एडीसीपी सेंट्रल, नोएडा ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची थी। पुलिस ने बताया है कि घायल शिक्षक ने जानकार दी है कि 17-18 साल के लड़कों ने पहले उनसे उनका नाम पूछा औऱ फिर स्कूल के बारे में जानकारी मांगी। इसके बाद उनके कान पर गोली मार दी। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर अपनी जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें