Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Noida: Coronavirus spreading rapidly among students health department issued advisory to private schools

नोएडा: छात्रों में तेजी से फैल रहा कोरोना, स्वास्थ्य विभाग ने निजी स्कूलों को जारी की एडवाइजरी

नोएडा के स्कूली छात्रों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। पिछले तीन दिन में कोरोना से 32 छात्र और शिक्षक के रूप में नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने निजी स्कूलों को एडवाइजरी जारी की है।

Shivendra Singh लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 13 April 2022 07:19 PM
share Share

दिल्ली से सटे नोएडा के स्कूली छात्रों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। पिछले तीन दिन में कोरोना से 32 छात्र और शिक्षक के रूप में नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है और निजी स्कूलों को एडवाइजरी जारी की है।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी एडवाइजरी में कहा कि अगर किसी छात्र-छात्रा या अध्यापक को खांसी, जुकाम, बुखार या कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें, ताकि उनका टेस्ट कर कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने पत्र में कहा है कि अगर स्कूल के प्रबंधक कोरोना के मामले को छुपाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मरीज मिले हैं, इनमें से आठ अलग-अलग स्कूलों के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस के किसी नए स्वरूप के मरीज नहीं मिले हैं। डॉक्टर ने बताया कि जिले में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 90 हो गई है। 

फिर से ऑनलाइन क्लास शुरू
नोएडा के कुछ स्कूलों में छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद कुछ कक्षाएं ऑनलाइन शुरू की गई है जबकि कुछ कक्षाएं प्रत्यक्ष रूप से संचालित की जा रही है हालांकि, अभिभावकों ने प्रत्यक्ष कक्षाएं बंद करने की मांग की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें