Hindi Newsएनसीआर न्यूज़no election ticket for seema haider says Ramdas Athawale

टिकट देना ही है तो; सीमा हैदर को चुनाव लड़वाने पर रामदास आठवले का मजेदार जवाब

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने साफ किया है कि उनकी पार्टी का सीमा हैदर से कोई रिश्ता नहीं है। आठवले ने कहा है कि उसे भारत से पाकिस्तान का टिकट दिया जाए।

Sudhir Jha एएनआई, नई दिल्लीFri, 4 Aug 2023 12:37 PM
share Share

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने साफ किया है कि उनकी पार्टी का सीमा हैदर से कोई रिश्ता नहीं है। अपनी पार्टी के नेता की बात खारिज करते हुए आठवले ने कहा कि सीमा हैदर को चुनाव का टिकट नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि उसे कोई टिकट ही देना है तो भारत से पाकिस्तान जाने का दिया जाए। आठवले की पार्टी के नेता मासूम किशोर ने इससे पहले कहा था कि उनकी पार्टी सीमा हैदर को लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती है।

रामदास आठवले से शुक्रवार को संसद परिसर में पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या सच में उनकी पार्टी सीमा हैदर को टिकट देने पर विचार कर रही है? आठवले ने सिरे से ऐसी किसी संभावना को खारिज किया और अपने अंदाज में सीमा को पाकिस्तान भेजने का टिकट देने की बात कही। उन्होंने कहा, 'सीमा हैदर से हमारी पार्टी का कोई संबंध नहीं है। सीमा हैदर पाकिस्तान से इंडिया में आ गई। गेम में उनकी पहचान सचिन मीणा से हो गई। वह इतने बच्चों को लेकर यहां आई है। सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है।'

आठवले ने कहा कि किशोर मासूम ने बिना पूछे यह बयान दे दिया। उन्होंने कहा, 'हमारे किशोर मासूम जी जेवर गांव के मूल निवासी हैं। उसके बाजू में ही सचिन मीणा रहता था। उन्होंने बिना मुझे पूछे इस तरह का बयान दे दिया। सीमा को पार्टी में लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। उसके बारे में संदेह वाली स्थिति है। यदि उनको टिकट देना ही है तो भारत से पाकिस्तान का टिकट हम देंगे। पार्टी का टिकट देने का सवाल ही नहीं है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें