राहत : नोएडा में कोरोना से मौतों का सिलसिला थमा, डेढ़ महीने बाद एक भी मौत नहीं
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना से मौतों का सिलसिला मंगलवार को थम गया। आज के दिन एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। 5 अप्रैल के बाद इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की लगातार मौत हुई।...
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना से मौतों का सिलसिला मंगलवार को थम गया। आज के दिन एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। 5 अप्रैल के बाद इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की लगातार मौत हुई। वहीं, बीते 24 घंटे में 68 नए मरीज मिले। कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन से 194 मरीज स्वस्थ हुए।
नोएडा में अब कुल मरीजों की संख्या 62424 हो गई है। अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या भी एक हजार से कम हो गई है। मंगलवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 947 है। अब तक 61,027 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से 450 लोगों की मौत हुई है।
यूपी में 64 दिन बाद सबसे कम मरीज
उत्तर प्रदेश में 64 दिन के बाद पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे कम 1317 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 179 संक्रमितों की जान गई तो वहीं, 5625 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ ही प्रदेश में अब रिकवरी रेट 96.2 फीसदी हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान पाजिटिविटी रेट 0.4 फीसदी रही।