Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Nikki Yadav Murder Case how to dispose dead body sahil gehlot ask friends after murder police told in Delhi Dwarka court

Nikki Yadav Murder Case :निक्की की डेड बॉडी कैसे डिस्पोज करूं, साहिल ने फोन कर पूछा था; कोर्ट में बोली पुलिस

Nikki Yadav Murder Case : लोकेश यादव के वकील अनिरूद्ध यादव ने कहा कि आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था लेकिन वो हत्या और साजिश में शामिल नहीं था। वारदात की साजिश रचने में उसका रोल नहीं है।

Nishant Nandan एएनआई, नई दिल्लीWed, 22 March 2023 10:19 AM
share Share
Follow Us on

Nikki Yadav Murder Case : दिल्ली में चर्चित निक्की यादव हत्याकांड की जांच-पड़ताल अभी चल रही है। इस बीच द्वारका कोर्ट ने इस मर्डर केस के एक आरोपी लोकेश यादव के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अदालत ने आरोपी लोकेश यादव के मोबाइल लोकेशन की जानकारी को भी सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। यह मामला निक्की यादव की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर साहिल गहलोत के द्वारा किये जाने का है। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट नीतिश गोयल ने यह अहम आदेश दिया है। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट नीतिश गोयल ने सीडीआर को सुरक्षित रखने और केस डायरी पर जांच अधिकारी के हस्ताक्षर संबंधी याचिकाओं को अनुमति दी है। 

अदालत ने इस मामले में साहिल गहलोत समेत अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत भी एक दिन के लिए बढ़ा दी है। सुनवाई के दौरान लोकेश यादव के वकील अनिरूद्ध यादव ने कहा कि आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था लेकिन वो हत्या और साजिश में शामिल नहीं था। उन्होंने कहा कि उस वारदात की साजिश रचने में उसका कोई रोल नहीं है। उनके वकील ने अदालत से गुहार लगाई कि किसी भी तरह की हेराफरी से बचने के लिए यह जरूरी है कि आरोपी के मोबाइल लोकेशन के साथ सीडीआर को सुरक्षित रखा जाए। 

उन्होंने यह भी कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए यह जरूरी है कि केस डायरी पर जांच अधिकारी साइन करें और पेज पर नंबर डालें। वकील ने यह भी कहा कि कुछ मोबाइल फोन जो पुलिस ने सीज किये हैं उनमें रिकॉर्डिंग की सुविधा है। सभी बातचीत रिकॉर्ड हुई है और पुलिस ने जरूर उन सभी को सुना है। इन सभी फोन को सील कर जांच के लिए एफएसएल में भेजना चाहिए।

वहीं दूसरी तरफ केस के जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि आरोपी लोकेश यादव और अन्य आरोपियों को मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया है। हत्या के दिन निक्की यादव उत्तम नगर के जिस फ्लैट में थी उस दिन उस फ्लैट के नजदीक यह सभी मौजूद थे। 

पुलिस ने कहा कि  आरोपी साहिल गहलोत ने निगम बोध घाट के पार्किंग इलाके में निक्की यादव की गला घोंट कर हत्या कर दी। उसके बाद उसने दूसरे आरोपी को फोन कर पूछा कि लाश को डिस्पोज कैसे करें? इसके बाद उनलोगों ने निक्की की डेड बॉडी को मित्रांव गांव में एक ढाबे में रखे फ्रिज में डाल दिया। बाद में साहिल को 14 फरवरी को गिरफ्तार किया गय़ा था। इस मामले में साहिल के पिता, दो रिश्तेदार आशीष और नवीन तथा दो मित्र अमर और लोकेश को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। 

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान साहिल ने खुलासा किया कि निक्की उससे कहती थी कि वो किसी दूसरी लड़की से शादी ना करे। साल 2020 में निक्की और साहिल ने शादी कर ली थी। वो दोनों दरअसल पति-पत्नी थे, लिव-इन पार्टनर नहीं थे। 

निक्की, साहिल से गुहार लगा रही थी कि उसके परिजनों ने 10 फरवरी को उसकी जो शादी तय की है वो उस शादी से इनकार कर दे। वो दूसरी लड़की के पास ना जाए। इसके बाद साहिल ने साजिश रच निक्की को मारने की योजना बनाई। पुलिस के मुताबिक, 10 फरवरी को निक्की की हत्या के बाद उसने उसी दिन सह-आरोपियों को इसके बारे में बताया था। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें