Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Nikki Yadav murder case Delhi Dwarka court extends judicial custody of accused Sahil Gahlot and 5 other persons for 14 days

Nikki Yadav murder case : अभी जेल में ही रहेगा निक्की की हत्या का आरोपी साहिल, बढ़ी न्यायिक हिरासत

दिल्ली के चर्चित निक्की यादव मर्डर केस में अदालत का अहम फैसला आया है। द्वारका कोर्ट ने इस मामले के आरोपी साहिल गहलोत और 5 अन्य लोगों की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए अब बढ़ा दी है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 March 2023 02:27 PM
share Share
Follow Us on

Nikki Yadav murder case : दिल्ली के चर्चित निक्की यादव मर्डर केस में अदालत का अहम फैसला आया है। द्वारका कोर्ट ने इस मामले के आरोपी साहिल गहलोत और 5 अन्य लोगों की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। इस सनसनीखेज वारदात में साहिल को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने 5 और लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिसिया जांच में पता चला था कि साहिल गहलोत के पिता भी इस पूरी साजिश में शामिल थे।

पुलिस ने बताया था कि 10 फरवरी को सुबह 9 बजे साहिल ने निक्की की हत्या करने के लगभग 12 घंटे के बाद दूसरी महिला से शादी भी रचाई थी। साहिल ने निक्की की हत्या के बाद उसके शव को फ्रिज में रख दिया था। हरियाणा के झज्जर की रहने वाली निक्की की हत्या के मामले में क्राइम ने साहिल के पिता पिता विरेन्द्र सिंह, भाई अशीष और नवीन, दोस्त लोकेश और अमर को गिरफ्तार किया था।

साहिल और निक्की को लेकर खुलासा हुआ ता कि साल 2020 में दोनों ने नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली थी। हालांकि, साहिल का परिवार इस शादी से खुश नहीं था। बताया जाता है कि परिवार साहिल की दूसरी शादी कराना चाहता था और किसी तरह निक्की को रास्ते से हटाना चाहता था। इसी वजह से निक्की की हत्या की एक भयानक साजिश रची गई। इस मामले के आरोपी साहिल के पिता को लेकर यह जानकारी सामने आई थी कि साल 1997 में उनपर एक हत्या का आरोप लगा था और वो इस मामले में जेल की हवा भी खा चुके हैं। 

साहिल से शादी करने वाली निक्की यादव इस बात से नाराज थी कि आखिर साहिल दूसरी शादी क्यों कर रहा है? जिस दिन निक्की की हत्या हुई थी उस दिन भी कार के अंदर साहिल औऱ निक्की के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद साहिल ने गला घोंट कर निक्की की हत्या कर दी थी। कार में रखे डेटा केबल से ही साहिल ने निक्की की हत्या की थी। हत्या के बाद वो निक्की के शव को कार के अंदर रख दिल्ली की सड़कों पर कई किलोमीटर तक चलता रहा। बाद में उसने निक्की के शव को मित्राऊं गांव में एक बंद पड़े ढाबे में रखे फ्रिज के अंदर डाल दिया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें