Hindi Newsएनसीआर न्यूज़NHRC issued notice after 15 year old boy allegedly beaten up by Delhi Police constable Govindpuri Kalkaji

पुलिस बूथ में बंद कर 15 साल के लड़के को पीटा, नशे में धुत कॉन्स्टेबल पर आरोप; NHRC ने भेजा नोटिस

आयोग की तरफ से इस नोटिस में कहा गया है कि अगर फुटेज को एडिट किया गया या किसी तरह से नुकसान पहुंचाया गया तो इसके जिम्मेदारी थाने के एसएचओ पर होगी। आयोग ने कॉन्स्टेबल को भी बुलाया है।

Nishant Nandan पीटीआई, नई दिल्लीTue, 22 Nov 2022 06:16 PM
share Share

दिल्ली में 15 साल के एक लड़के की पिटाई करने पर अब दिल्ली पुलिस घिर गई है। इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी किया है। आरोप है कि गोविंदपुरी इलाके में इस नाबालिग लड़के की पिटाई एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने की है। आयोग ने कहा है कि कालकाजी के नेहरू कैंप में रहने वाले एक परिवार ने उनसे शिकायत की है कि गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन के एक कॉन्स्टेबल ने सोमवार की रात करीब 8 बजे उनके बेटे को प्रताड़ित किया। 

लड़के के पिता ने आरोप लगाया है कि कॉन्स्टेबल ने नेहरू कैंप में उनके सभी पड़ोसियों के सामने उनके बेटे को थप्पड़ मारा। उनका दावा है कि पुलिस बूथ में उनके बेटे को बंद कर दिया गया। उसकी डंडे से पिटाई की गई और बाद में घर भेज दिया गया। आयोग ने जो नोटिस जारी किया है उसमें यह भी कहा है कि घटना के वक्त पुलिस कॉन्स्टेबल वर्दी में नहीं थे और नशे की हालत में थे। 

मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में जांच शुरू की है और गोविंदपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ को नोटिस जारी करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मांग की है। इसमें कहा गया है कि अगर फुटेज को एडिट किया गया या किसी तरह से नुकसान पहुंचाया गया तो इसके जिम्मेदारी थाने के एसएचओ पर होगी। आयोग ने कॉन्स्टेबल को भी बुलाया है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें