Hindi Newsएनसीआर न्यूज़New year bring good news for faridabad 20 roads of smart city will be built by March

स्मार्ट सिटी के लिए खुशखबरी लाया नया साल, मार्च तक बनेंगी फरीदाबाद शहर की 20 सड़कें

सीकरी से धौज की सड़क का निर्माण चार महीने में होगा। इस जर्जर सड़क का चौड़ीकरण और निर्माण कार्य जनवरी में शुरू हो जाएगा। करीब 16 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर करीब 19.42 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

Praveen Sharma फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, Mon, 1 Jan 2024 09:23 AM
share Share
Follow Us on

नए साल में स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की करीब 20 सड़कें मार्च तक बन जाएंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेश के बाद फरीदाबाद नगर निगम, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग ने सामूहिक रूप से प्रयास तेज कर दिए हैं। बाटा पुल की सड़क का मरम्मत का काम लोक निर्माण विभाग अगले एक महीने में करेगा। निगम शहर के अंदर की सड़कों की मरम्मत कराएगा। प्रमुख सड़कों का निर्माण एफएमडीए करेगा।

ग्रेटर फरीदाबाद की सड़कों की निविदांए तैयार की जा रही हैं। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण का दावा है कि तीन महीने में सड़को का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। स्मार्ट सिटी का जनपथ कही जाने वाली सेक्टर-12 की सड़क की मरम्मत एक महीने में हो जाएगी।

सूरजकुंड मेला शुरू होने से लाइटें दुरुस्त होंगी

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला शुरू होने से पहले अनखीर-सूरजकुंड रोड की मरम्मत की जाएगी और इसकी लाइटों को दुरुस्त किया जाएगा। नगर निगम ने इसके लिए दो भागों में योजना तैयार की है। पहली योजना में अनखीर से श्रीसिद्धदाता आश्रम तक की सड़क पर पैचवर्क का काम किया जाएगा। श्रीसिद्धदाता आश्रम से सूरजकुंड चौक तक की सड़क की मरम्मत का एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है।

चार महीने में तैयार होगी सीकरी से धौज की सड़क

सीकरी से धौज की सड़क का निर्माण चार महीने में होगा। इस जर्जर सड़क का चौड़ीकरण और निर्माण कार्य जनवरी में शुरू हो जाएगा। करीब 16 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर करीब 19.42 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पीडब्ल्यूडी ने इसकी निविदाएं जारी कर दी हैं। यह सड़क करीब 11 फुट चौड़ी है और गड्ढ़ेदार है। इस सड़क को दोनों तरफ से पांच-छह फुट चौड़ा किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें