Hindi Newsएनसीआर न्यूज़new year 2023 celebration in delhi crowd from connaught place to india gate

New Year 2023: नए साल पर कनॉट प्लेस से लेकर इंडिया गेट तक जश्न में डूबे दिल्लीवाले

New Year 2023 Celebration in Delhi: नए साल के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में इस बार खासा उत्साह नजर आया। कनॉट प्लेस और इंडिया गेट तक भारी संख्या में लोग नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए जमा हुए।

Krishna Bihari Singh हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Jan 2023 01:53 AM
share Share

दो साल बाद वृहद स्तर पर मन रहे नए साल के जश्न को लेकर लोगों में शनिवार को काफी उत्साह दिखा। शनिवार को शाम से ही कनॉट प्लेस और इंडिया गेट तक भारी संख्या में लोग नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए। लोगों की भारी संख्या के चलते कनॉट प्लेस के भीतर प्रवेश के सभी रास्तों को शाम 7 बजे से पहले ही वाहनों के लिए बंद करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा रात 8 बजे के बाद यहां प्रवेश बंद करने की बात कही गई थी।

बड़ी संख्या में जश्न मनाने निकले लोग
जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 एवं 2022 में कोरोना के चलते सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित होने की पाबंदी थी। इसके चलते दोनों ही वर्ष अधिकतर लोगों ने बाहर निकलकर जश्न नहीं मनाया था। लेकिन इस वर्ष सरकार की तरफ से किसी प्रकार की पाबंदी नहीं है और कोरोना के मामले भी अभी दिल्ली में कम हैं। इस वजह से बड़ी संख्या में इस बार लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए निकले। 

कनॉट प्लेस एवं इंडिया गेट पर भारी भीड़ 
शनिवार शाम से कनॉट प्लेस एवं इंडिया गेट पर हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। यहां कर्तव्यपथ पर बड़ी संख्या में लोग घूमते नजर आए। इंडिया गेट के आसपास भी काफी सजावट थी। नव वर्ष पर घूमने वालों के लिए पहली बार कर्तव्यपथ भी कोरोना के बाद खुला हुआ है। यहां पर सोमवार को भी बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना जताई गई है।

शाम से ही जुटने लगे थे लोग
कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क के आसपास भी शनिवार शाम से ही बड़ी संख्या में लोग जुट रहे थे। यहां के सभी होटलों एवं रेस्तरां में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। यहां भीड़ बढ़ने के चलते कनॉट प्लेस के लिए प्रवेश करने वाले अधिकांश मार्गों को शाम सात बजे ही बंद कर दिया गया। यहां से केवल उन्हीं वाहनों को भीतर जाने दिया जा रहा था जिनके पास पार्टी की बुकिंग के पास थे। इसकी वजह से काफी लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।

कड़ी सुरक्षा के दिखे बंदोबस्त
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मनाए जाने वाले जश्न को लेकर दिल्ली में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहे। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, नेहरू प्लेस, पहाड़गंज, करोल बाग, राजौरी गार्डन, मुखर्जी नगर आदि जगह पर रेस्तरां, बार एवं भीड़भाड़ वाली जगह पर पुलिस टीमें तैनात रहीं। पुलिस के लगभग 20 हजार जवानों के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की 20 कंपनियों को भी तैनात किया गया था।

ट्रैफिक पुलिस की टीमें रहीं अलर्ट
नये साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस की टीमें भी जगह-जगह तैनात दिखीं। ट्रैफिक पुलिस की 125 टीमों को एल्कोमीटर के साथ तैनात किया गया था जो शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की टीमें बाइक पर भी गश्त करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रख रही थीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें