Hindi Newsएनसीआर न्यूज़neet aspirant poses as doctor in rml senior resident call police arrested

नकली डॉक्टर बनकर RML में घूम रहा था युवक, असली से सामना हुआ तो खुली पोल; पहुंचा जेल

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक 24 साल की युवक डॉक्टर बनकर घूम रहा था। सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने शक होने पर उससे पूछताछ की जिसमें उसकी पोल खुल गई। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Feb 2024 11:54 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) से पुलिस ने 24 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है जो खुद को डॉक्टर बताकर अस्पताल में घूम रहा था। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध की पहचान बुराड़ी निवासी आशुतोष त्रिपाठी के तौर पर की है। पुलिस को मंगलवार को आरएमएल अस्पताल के सर्जरी विभाग के एक वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर से शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि सर्जरी इमरजेंसी विभाग में एक व्यक्ति स्टेथेस्कोप पहने हुए था और खुद को डॉक्टर बता रहा था।

आरोपी के बैग में डॉक्टर का कोट भी था। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जालसाज को उनके हवाले कर दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीनियर रेजिडेंट (सर्जरी विभाग) राहुल धमीजा द्वारा दी गई एक शिकायत के आधार पर त्रिपाठी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 170 (एक लोक सेवक का रूप धारण करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब अस्पताल अधिकारियों ने त्रिपाठी से पूछताछ की, तो उसने पहले खुद को एक डॉक्टर और बाद में मेडिकल छात्र बताया। उसकी योग्यता पर संदेह होने पर अस्पताल ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पूछताछ के दौरान, उसने पुलिस को बताया कि वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा, एनईईटी की तैयारी कर रहा है और पिछले साल परीक्षा दी थी लेकिन उसमें सफल नहीं हो सका।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह डॉक्टर का कोट पहनने को लेकर उत्साहित था। हालांकि वह यह नहीं बता पाया कि उसे कोट और स्टेथेस्कोप कहां से मिले। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'त्रिपाठी ने हमें बताया कि वह पहले एक परिचित के इलाज के लिए अस्पताल आया था। वह उनके साथ अस्पताल में रहा, इस तरह वह यहां की चीजों से परिचित हो गया।' 

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या वह चोरी के इरादे से अस्पताल में दाखिल हुआ या डॉक्टर बनकर धोखाधड़ी करने के इरादे से आया था।  इसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रही है। अधिकारी ने कहा, 'इसके अतिरिक्त, हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या वह एक मेडिकल प्रोफेशनल का रूप धारण करते हुए अन्य अस्पतालों में भी गया था। फिलहाल, अभी हमें इससे संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें