NDMC नौ हजार छात्रों को देगा टैबलेट, नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा
NDMC परिषद सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद अपने स्कूलों में पढ़ने वाले नौ हजार छात्रों को टैबलेट देगा, ताकि आधुनिक तकनीक के जरिए उनके पठन-पाठन को बेहतर बनाया जा सके।
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (North Delhi Municipal Corporation, NDMC) अपने स्कूलों में पढ़ने वाले नौ हजार छात्रों को टैबलेट देगा, ताकि आधुनिक तकनीक के जरिए उनके पठन-पाठन को बेहतर बनाया जा सके। एनडीएमसी परिषद सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि टैबलेट वितरण का काम वित्त वर्ष 2024-25 में पूरा कर लिया जाएगा। चहल ने पालिका परिषद में एनडीएमसी द्वारा अगले वित्त वर्ष में उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी।
कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर एनडीएमसी ने चार स्कूलों में दसवीं और बारहवीं के छात्रों को 811 टैबलेट उपलब्ध कराए थे। इसके नतीजे काफी अच्छे निकले हैं और छात्रों को पठन-पाठन में काफी सुविधा हुई। इसे देखते हुए अब इस योजना का विस्तार नौवीं से बारहवीं तक के सभी छात्रों के लिए किया जा रहा है। इस योजना से लगभग नौ हजार छात्रों के लाभान्वित होने की संभावना है।
कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि स्कूलों में शैक्षिक वातावरण और सुविधाओं में सुधार के साथ ही खेलों के बुनियादी ढांचे के उन्नयन पर भी जोर है। इसी क्रम में अब तक क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, बास्केट बाल, बैडमिंटन, मुक्केबाजी और लॉन टेनिस जैसे आठ खेलों में पेशेवर कोचिंग की सुविधा जा रही है। एनडीएमसी में 14 अंशकालिक कोच हैं। दस और खेल कोच को भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही, एनडीएमसी स्कूलों में कुश्ती खेल के लिए विश्वस्तरीय सुविधा और प्रशिक्षण स्थापित करने का भी प्रयास किया जा रहा है।
एनडीएमसी परिषद सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने कहा- NDMC ने साल 2024 को लेकर प्लान बनाया है। परिषद की पिछली बैठक में हमने बजट को पेश किया था। बजट में रखे प्रस्ताव के मुताबिक, NDMC देश की पहली परिषद बनेगी जो अपने नौवीं से बारहवीं के छात्रों को टैबलेट्स देगी। हमनें एक ट्रायल बेस पर चार स्कूलों में बच्चों को टैबलेट दिए थे। इसको लेकर बहुत अच्छा फीडबैक आया है। पीएम मोदी डिजिटल इंडिया की बात करते हैं। जब गरीब के बच्चों के हाथ में टैबलेट होगा तब डिजिटल इंडिया का मिशन पूरा होगा। इस योजना का लाभ सभी टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों को भी होने जा रहा है।