Hindi Newsएनसीआर न्यूज़NDMC misspelled Singapore High Commissioner HC Wong drew attention to it corrected

NDMC ने गलत लिख दी सिंगापुर की स्पेलिंग, उच्चायुक्त ने दिलाया ध्यान; सुधारी गलती

मामले पर सिंगापुर के उच्चायुक्त सिमोन वोंग ने एक 'साइनबोर्ड' पर अंग्रेजी में अपने देश के नाम की गलत वर्तनी लिखे जाने की ओर ध्यान दिलाया, इसके बाद एनडीएमसी ने अपनी गलती सुधार ली है।

Mohammad Azam भाषा, नई दिल्लीSun, 8 Oct 2023 09:19 PM
share Share

हाल ही में सिंगापुर उच्चायोग के पास नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने एक साइनबोर्ड लगाया था। नए लगे साइन बोर्ड में सिंगापुर की स्पेलिंग गलत लिखी गई थी। इस मामले पर सिंगापुर के उच्चायुक्त सिमोन वोंग ने एक 'साइनबोर्ड' पर अंग्रेजी में अपने देश के नाम की गलत वर्तनी लिखे जाने की ओर ध्यान दिलाया, जिसके बाद नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने अपनी गलती सुधार ली है।

सिंगापुर उच्चायुक्त ने जताया आभार
सिंगापुर के उच्चायुक्त के आवास के बाहर लगे साइनबोर्ड में स्पेलिंग सही करने के सिंगापुर के उच्चायुक्त वोंग ने एनडीएमसी का आभार व्यक्त किया है। वर्तनी में गलती के बारे में पूछे जाने पर एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि पेंटर को गलत वर्तनी दी गई और उसने वही लिख दी थी। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐसा कैसे हुआ। हालांकि, जैसे ही मामला सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे संज्ञान में आया, हमने गलती सुधार ली है।
 

इससे पहले दिन में, सिंगापुर के उच्चायुक्त ने साइनबोर्ड पर गलत वर्तनी की एक तस्वीर 'एक्स' पर साझा की और लिखा कि पहले वर्तनी जांच लेना हमेशा अच्छा होता है। इस मामले के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देने शुरू कर दी। इस दौरान लोगों ने सिंगापुर के उच्चायुक्त द्वारा सोशल मीडिया साइट एक्स पर की गई पोस्ट पर कफी रोचक और मजेदार टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं। हालांकि, अब एनडीएमसी ने अपनी गलती में सुधार कर लिया है।

राष्ट्रीय राजधानी में साइनबोर्ड पर पेंटिंग की देखरेख करने वाली एनडीएमसी ने 'एक्स' पर वोंग की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा कि आवश्यक सुधार किए गए हैं। गलती ठीक होने के बाद वोंग ने 'एक्स' पर एनडीएमसी को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा जल्दी सुधार के लिए धन्यवाद। उच्चायुक्त आवास के बाहर लगे साइनबोर्ड में सिंगापुर की स्पेलिंग ठीक हो जाने के बाद उन्होंने साइनबोर्ड पर सही की गई वर्तनी की तस्वीर भी साझा की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें