Hindi Newsएनसीआर न्यूज़My Baby my Bomma: Conman Sukesh Chandrashekhar Easter wish for Jacqueline Fernandez from Tihar Jail

'माई बेबी, माई बोम्मा, तुम जैसा इस प्लानेट पर कोई नहीं' : ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को ऐसे दी की ईस्टर की शुभकामनाएं

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ठक सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को प्यार भरा पत्र लिखा है। सुकेश ने अपने पत्र में जैकलीन को ईस्टर पर विशेष बधाई दी है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान, Sun, 9 April 2023 10:38 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ठक सुकेश चंद्रशेखर (Conman Sukesh Chandrashekhar) ने एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को प्यार भरा पत्र लिखा है। सुकेश ने अपने पत्र में जैकलीन को ईस्टर पर विशेष बधाई दी है। सुकेश ने प में जैकलीन को खूबसूरत बताया है।

पत्र में, सुकेश ने जैकलीन के नए विज्ञापन को देखने का जिक्र करते हुए कहा कि वह "लक्स कोजी" विज्ञापन देखते समय जैकलीन के बारे में ही सोच रहा था।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश के पत्र में लिखा है, "माई बेबी, मेरी बोम्मा, जैकलीन, बेबी, मैं आपको ईस्टर की शुभकामनाएं देता हूं। यह साल के आपके पसंदीदा त्योहारों में से एक है और ईस्टर एग्स के लिए आपका प्यार है।"

इस अवसर पर अभिनेत्री को बधाई देते हुए जेल में बंद ठग ने कहा कि उसे इस बात का मलाल है कि वह जैकलीन को एक बच्चे की तरह मुस्कुराते हुए नहीं देख पाया।

सुकेश ने जैकलीन को लिखे इस पत्र में कहा, "माई बेबी, क्या तुम्हें पता है कि तुम कितनी प्यारी और सुंदर हो। इस प्लानेट पर तुम्हारे जैसा सुंदर कोई नहीं है। माई बनी रैबिट, मैं तुमसे प्यार करता हूं, माई बेबी। मैं हमेशा तुम्हारा और तुम हमेशा मेरी रहोगी।"

सुकेश ने अपने इस पत्र में उम्मीद जताई है कि ये वक्त भी गुजर जाएगा। उसने जैकलीन को भरोसा दिलाया कि ये वक्त गुजर जाएगा और ये सब देखेंगे। उसने आगे, विशेष रूप से कुछ भी नहीं होने की ओर इशारा करते हुए लिखा कि "अगला ईस्टर" जैकलीन फर्नांडिस का अब तक का सबसे अच्छा होगा।

सुकेश ने जैकलीन को गाना समर्पित किया

 

अपनी "बेबी" को लिखे पत्र में, सुकेश ने कहा, "जब मैं, ''तुम मिले, दिल खिले और जीने को क्या चाहिए'' गाने का नया वर्जन सुन रहा था, तब भी मैं तुम्हारे बारे में बहुत कुछ सोच रहा था।"

अंत में, उसने अभिनेत्री को "पागलपन के साथ प्यार करने" के लिए धन्यवाद दिया और उनके माता-पिता को भी अपनी शुभकामनाएं दीं।

जैकलीन को पहले के एक पत्र में, सुकेश ने कहा था कि वह उनके जीवन में "रंग वापस लाएगा"। उसने जैकलीन फर्नांडिस को होली की बधाई भी दी थी।

गौरतलब है कि, सुकेश चंद्रशखेर 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले को लेकर दिल्ली की जेल में बंद है। इस केस में जैकलीन फर्नांडिस को भी आरोपी बनाया गया है। हालांकि जैकलीन का कहना है कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें