Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Murder charges framed against Aftab Poonawala in Shraddha Walkar case

गर्लफ्रेंड श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाले आफताब का होगा हिसाब, मर्डर के आरोप तय

अपनी प्रेमिका के 35 टुकड़े करके दिल्ली के जंगल में ठिकाने लगाने वाले आफताब पूनावाला पर मर्डर के आरोप तय कर दिए गए हैं। आफताब ने शादी का झांसा देकर श्रद्धा का यौन शोषण किया और बाद में हत्या कर दी।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 May 2023 11:15 AM
share Share

अपनी प्रेमिका के 35 टुकड़े करके दिल्ली के जंगल में ठिकाने लगाने वाले आफताब पूनावाला पर दिल्ली की एक आदलत ने मर्डर के आरोप तय कर दिए गए हैं। अदालत ने कहा कि आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ प्रथम दृष्टया हत्या, साक्ष्य मिटाने का मामला बनता है। आफताब ने शादी का झांसा देकर श्रद्धा का यौन शोषण किया और बाद में उसकी क्रूरता से हत्या कर दी थी। 

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने कहा कि प्रथम दृष्टया आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूत मिटाने) के तहत मामला बनता है। आरोप तय किए जाते वक्त आफताब कोर्ट में मौजूद था। उसने आरोपों से इनकार किया और ट्रायल की डिमांड रखी। मामले की अगली सुनवाई अब 1 जून को होगी। दिल्ली पुलिस ने पूनावाला के खिलाफ 24 जनवरी को 6,629 पननों की चार्जशीट दायर की थी।  

सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के सामने आफताब की दोषसिद्धि के लिए पर्याप्त सबूत होने की बात कही। विशेष लोक अभियोजक अमित प्रसाद ने भी श्रद्धा की मनोरोग विशेषज्ञ से बातचीत की ऑडियो/वीडियो रिकॉर्डिंग कोर्ट के सामने रखते हुए कहा कि पीड़िता को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आफताब उसे ढूंढ़ निकालेगा और उसकी हत्या कर देगा। यह दोनों के रिश्ते में हिंसा की ओर इशारा करता है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के सामने यह भी दलील दी कि श्रद्धा की मौत के बाद आफताब उसके फोन और बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करता रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें