फरीदाबाद मुठभेड़ मामले में फंस गई हरियाणा पुलिस? क्राइम ब्रांच की टीम पर हत्या की FIR दर्ज
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के गांव पावटा में शनिवार देर रात कथित तौर पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बल्लू की मौत मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के गांव पावटा में शनिवार देर रात कथित तौर पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बल्लू की मौत मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। धौज थाने में दर्ज की गई एफआईआर में क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर राकेश को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि सब-इंस्पेक्टर राकेश द्वारा चलाई गई गोली लगने से ही बल्लू की मौत हुई थी। इस बाबत बल्लू के परिजन और ग्रामीण पुलिस मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए रविवार से ही प्रदर्शन कर रहे थे। परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया था।
इस सिलसिले में सोमवार को गांव पावटा में महापंचायत का भी आयोजन किया गया था। इस दौरान गठित 35 सदस्यीय कमेटी ने दिल्ली जाकर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पुलिस कमिश्नर को कथित फर्जी मुठभेड़ आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था। मंगलवार दोपहर हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद परिजन और ग्रामीण बल्लू का शव लेने बीके अस्पताल पहुंचे थे।
मुठभेड़ के बाद फरीदाबाद पुलिस ने बल्लू को बताया था वॉन्टेड अपराधी
गौरतलब है कि, फरीदाबाद पुलिस के अधिकारियों ने मृतक बल्लू के लूटपाट के कई मामलों में वॉन्टेड होने का दावा करते हुए मुठभेड़ में मार गिराने की बात कही थी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, बल्लू के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी हत्या की है। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए थे।
पुलिस ने बताया था कि सेक्टर-48 क्राइम ब्रांच को शनिवार देर रात सूचना मिली थी कि पावटा महबताबाद गांव का रहने वाला बलविंदर उर्फ बल्लू और उसके दो साथी किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम ने कार सवार तीनों युवकों का पीछा किया और उन्हें रुकने के लिए कहा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब तीनों को रुकने के लिए कहा गया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और एक गोली पुलिस के वाहन में लगी। इसके बाद पुलिस की जवाबी गोलीबारी में बल्लू को गोली लग गई और उसके साथियों को पकड़ लिया गया। घायल बल्लू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।