Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Mother killed her 9 days old daughter in delhi as she didnt want girl child

जिस बच्ची को जन्म दिया, उसे ही काट डाला, दिल्ली में मां बनी हैवान

दिल्ली में खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी ही बच्ची को मौत के घाट उतार दिया है। इसकी वजह भी परेशान करने वाली है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 27 July 2024 01:21 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के मुंडका से दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी 9 दिन की बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी है। हर कोई इस घटना से सदमे में है। घटना मुंडका के हरिदास कॉलनी की बताई जा रही है। गुरुवार को बच्ची के पिता गोविंदा साहनी ने पुलिस स्टेशन में पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कहा कि उनकी पत्नी ने 9 दिन की बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत एक टीम घटित की गई और घटना स्थल पर भेजी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि बच्ची का शव घर के सेकेंड फ्लोर के एक कमरे में पड़ा हुआ था जबकि उसकी मां दूसरे कमरे में थी। मां की उम्र 22 साल बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी महिला से पूछताछ की तो पता चला कि उसे बेटी नहीं चाहिए थी इसलिए एक धारदार चाकू से अपनी 9 दिन की बच्ची की हत्या कर दी। पुलिस ने  फॉरेंसिक टीम और क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया और सारे सबूत इकट्ठा किए। जिस चाकू से बच्ची की हत्या की गई, उसे भी बरामद कर लिया गया है। 

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है। महिला का पति गोविंदा बहादुरगढ़ में जूते चप्पलों की फैक्ट्री में मजदूर है। दोनों का एक 2 साल का बेटा भी है।  गोविंदा अपने भाई और मां के साथ साल 2019 में दिल्ली आया था। वह दोनों भी उसके साथ ही रहते थे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें