Hindi Newsएनसीआर न्यूज़monsoon delhi par meharbaan august ke pahle 10 din mein norman se doguna barse baadal

दिल्ली पर मॉनसून खूब मेहरबान, अगस्त के पहले 10 दिन में सामान्य से दोगुना बरसे बादल

दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अगस्त के दस में से नौ दिन में बूंदाबांदी या भारी बारिश तक दर्ज की गई है। हालांकि, जुलाई में मध्यम या भारी बारिश के कई पूर्वानुमान सही साबित नहीं हुए।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान , Sun, 11 Aug 2024 02:54 PM
share Share

दिल्ली पर इस बार मॉनसून की मेहरबानी साफ दिख रही है। अगस्त के पहले दस दिन में सामान्य से दोगुना बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अगस्त के दस में से नौ दिन में बूंदाबांदी या भारी बारिश तक दर्ज की गई है। हालांकि, जुलाई में मध्यम या भारी बारिश के कई पूर्वानुमान सही साबित नहीं हुए। कुल मिलाकर अगस्त में अभी तक अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है।

मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में 10 अगस्त तक 155.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो कि सामान्य बारिश से 103 फीसदी ज्यादा है। सामान्य तौर पर यहां दस अगस्त तक 76.6 मिलीमीटर बारिश होती है। केवल तीन अगस्त का दिन ही ऐसा रहा था, जब सफदरजंग में बूंदाबांदी या बारिश नहीं हुई। बाकी दस से में से नौ दिन हल्की या भारी बारिश जरूर हुई है। एक अगस्त को सबसे ज्यादा 107.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

फरवरी और जून में भी ज्यादा बारिश : इस साल दिल्ली का आंकड़ा काफी मिला-जुला कहा जा सकता है। इससे पहले केवल फरवरी और जून में बारिश सामान्य से ज्यादा रही थी। फरवरी 2024 में सामान्य से 53 फीसदी और जून 2024 में सामान्य से 228 फीसदी ज्यादा बारिश दिल्ली के सफदरजंग में हुई। जबकि, बाकी महीनों में बारिश का आंकड़ा सामान्य से कम रहा।

तापमान में गिरावट आई : दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

कहां पर कितनी बारिश

रिज एरिया : 34 मिलीमीटर

सफदरजंग : 1.3 मिलीमीटर

लोधी रोड : 4.2 मिलीमीटर

दिल्ली यूनिवर्सिटी : 25.5 मिलीमीटर

पीतमपुरा : 8.0 मिलीमीटर

मयूर विहार : 5.0 मिलीमीटर 

अगला लेखऐप पर पढ़ें