दिल्ली पर मॉनसून खूब मेहरबान, अगस्त के पहले 10 दिन में सामान्य से दोगुना बरसे बादल
दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अगस्त के दस में से नौ दिन में बूंदाबांदी या भारी बारिश तक दर्ज की गई है। हालांकि, जुलाई में मध्यम या भारी बारिश के कई पूर्वानुमान सही साबित नहीं हुए।
दिल्ली पर इस बार मॉनसून की मेहरबानी साफ दिख रही है। अगस्त के पहले दस दिन में सामान्य से दोगुना बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अगस्त के दस में से नौ दिन में बूंदाबांदी या भारी बारिश तक दर्ज की गई है। हालांकि, जुलाई में मध्यम या भारी बारिश के कई पूर्वानुमान सही साबित नहीं हुए। कुल मिलाकर अगस्त में अभी तक अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है।
ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम, IMD ने पूरे सप्ताह के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में 10 अगस्त तक 155.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो कि सामान्य बारिश से 103 फीसदी ज्यादा है। सामान्य तौर पर यहां दस अगस्त तक 76.6 मिलीमीटर बारिश होती है। केवल तीन अगस्त का दिन ही ऐसा रहा था, जब सफदरजंग में बूंदाबांदी या बारिश नहीं हुई। बाकी दस से में से नौ दिन हल्की या भारी बारिश जरूर हुई है। एक अगस्त को सबसे ज्यादा 107.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।
फरवरी और जून में भी ज्यादा बारिश : इस साल दिल्ली का आंकड़ा काफी मिला-जुला कहा जा सकता है। इससे पहले केवल फरवरी और जून में बारिश सामान्य से ज्यादा रही थी। फरवरी 2024 में सामान्य से 53 फीसदी और जून 2024 में सामान्य से 228 फीसदी ज्यादा बारिश दिल्ली के सफदरजंग में हुई। जबकि, बाकी महीनों में बारिश का आंकड़ा सामान्य से कम रहा।
तापमान में गिरावट आई : दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
कहां पर कितनी बारिश
रिज एरिया : 34 मिलीमीटर
सफदरजंग : 1.3 मिलीमीटर
लोधी रोड : 4.2 मिलीमीटर
दिल्ली यूनिवर्सिटी : 25.5 मिलीमीटर
पीतमपुरा : 8.0 मिलीमीटर
मयूर विहार : 5.0 मिलीमीटर