Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Money sent to your account sorry for the delay arvind Kejriwal gave good news

आपके अकाउंट में पैसे भेज दिए, देरी के लिए माफ करना; केजरीवाल ने किसे दी खुशखबरी

कर्मचारियों के नाम वीडियो संदेश जारी करते हुए केजरीवाल ने खुशखबरी दी। मैसेज में केजरीवाल ने कहा कि डीटीसी के रिटायर्ड कर्मचारियों की पूरी बकाया पेंशन को उनके खातों में डाल दिया गया है।

Mohammad Azam लाइव हिंदुस्तान, दिल्लीFri, 9 Feb 2024 03:04 PM
share Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली परिवहन निगम के रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए खुशखबरी दी है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि डीटीसी के रिटायर्ड कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन की दिक्कतों को दूर कर दिया गया है। अब उनके खाते में पेंशन के पैसे भेज दिए गये हैं। इस दौरान केजरीवाल ने एक भावुक मैसेज भी लोगों के साथ साझा किया। आइये जानते हैं डीटीसी कर्मचारियों के नाम वीडियो संदेश में अरविंद केजरीवाल ने किस बात के लिए लोगों से माफी मांगी है?

'आपका बच्चा हूं, देरी के लिए माफ कर देना'
डीटीसी के रिटायर्ड कर्मचारियों के नाम वीडियो संदेश जारी करते हुए केजरीवाल ने खुशखबरी दी। मैसेज में केजरीवाल ने बताया कि डीटीसी के रिटायर्ड कर्मचारियों की पूरी बकाया पेंशन को उनके खातों में डाल दिया गया है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक-डेढ़ साल से डीटीसी के रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन मिलने में समस्या हो रही थी। सीएम का कहना है कि अब रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन का पैसा उनके खातों में पहुंच गया है। इस दौरान केजरीवाल ने डीटीसी के रिटायर्ड कर्मचारियों से पेंशन के पैसे पहुंचाने में देरी के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि 'आपका बच्चा हूं, देरी के लिए माफ कर देना'

केंद्र सरकार पर निशाना
एक तरफ डीटीसी के रिटायर्ड कर्मचारियों से पेंशन में देरी के लिए माफी मांगी, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों के लिए काम करने का पूरा प्रयास कर रहा हूं, लेकिन केंद्र सरकार मेरे काम में कदम-कदम पर अड़चन लगा रही है।

बता दें कि कथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय लगातार समन जारी कर रहा है। ईडी ने अब तक केजरीवाल के लिए 5 बार समन जारी कर चुका है। हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन को हर बार गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें