मोदी सरकार ने मरीजों को दीं कई राहत, सफदरजंग सहित दिल्ली के इन 3 बड़े अस्पतालों में नई सेवाएं शुरू
राजधानी दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए गुड न्यूज है। सरकार ने अपने इन अस्पतालों को कई और ऐसी नई सौगात दी हैं, जिनसे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
राजधानी दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए गुड न्यूज है। सरकार ने अपने इन अस्पतालों को कई और ऐसी नई सौगात दी हैं, जिनसे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। इसी के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को लेडी हार्डिंग अस्पताल में हुए एक कार्यक्रम में तीन बड़े अस्पतालों की नई मेडिकल सेवाओं का उद्घाटन किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लेडी हार्डिंग अस्पताल में 764 बेड वाले दुर्घटना और इमरजेंसी ब्लॉक, सफदरजंग अस्पताल में नए स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों के हॉस्टल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में समानता को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है, आयुष्मान भारत जैसी पहल के माध्यम से उन्हें किफायती और सुलभ बनाने का प्रयास कर रही है।
764 बिस्तर बढ़े : लेडी हार्डिंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुभाष गिरी ने बताया कि नए दुर्घटना और इमरजेंसी ब्लॉक में 764 बेड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे और अन्य हादसों में घायल मरीजों का यहां इलाज किया जाएगा। लेडी हार्डिंग की नई इमारत में लगभग 240 बेड मेडिसिन और इतने ही बेड सर्जरी के लिए तय किए गए हैं।
आरएमएल के नए छात्रावास में 800 से अधिक कमरे : राम मनोहर लोहिया अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों को नया हॉस्टल उपलब्ध कराया गया है। लुटियन जोन की सबसे ऊंची 23 मंजिला इस इमारत में 800 से अधिक कमरे हैं।
इंजरी केंद्र का उद्घाटन
लेडी हार्डिंग में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने रिमोट के जरिये सफदरजंग अस्पताल के नए स्पोर्ट्स इंजरी केंद्र का भी उद्घाटन किया इस नए केंद्र में 150 बेड और सात ऑपरेशन थियेटर मौजूद होंगे। यह खिलाड़ियों और मरीजों की जल्द रिकवरी के लिए पानी के अंदर ट्रेडमिल की सुविधा के साथ लैस होगा। हालांकि, इसे पूरी तरह शुरू होने में अभी कुछ दिन और लग जायेंगे। अभी सफदरजंग में पहले से ही स्पोर्ट्स इंजरी केंद्र मौजूद हैं, जहां 35 बेड मौजूद हैं। सफदरजंग अस्पताल में नर्सिंग की छात्राओं के लिए नए हॉस्टल का भी उद्घाटन किया गया।
एम्स में खाली बिस्तरों की सूचना स्क्रीन पर मिलेगी
वहीं, एम्स की इमरजेंसी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्हें गेट पर ही खाली बेड की जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए गेट संख्या-एक के सामने एलईडी डिस्प्ले लगाया जाएगा। इस संबंध में एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सूचना ऐसे लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिन्हें अंदर जाने के बाद दूसरे अस्पताल में जाने का सुझाव दिया जाता है। निदेशक ने आदेश में कहा कि अरविंदो मार्ग स्थित एम्स के गेट संख्या को सुधारा जाएगा।
केवल 12 सौ रुपये में सीटी स्कैन करा सकेंगे
इनके अलावा, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अस्पताल में लोगों को 1200 रुपये में सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। निगम की ओर से शाहदरा स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में मरीजों के लिए सीटी स्कैन व डायलिसिस केंद्र स्थापित किया जा रहा है। इसे दो माह के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही निगम के कई बड़े अस्पतालों में जांच प्रयोगशालाओं को सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के रूप में शुरू किया जा रहा है। इसमें कुल निगम के 60 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जांच प्रयोगशालाओं में सब्सिडी रेट पर विभिन्न स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलेगी।