मोबाइल खोलेगा राज? IB ने खंगाला नेपाल होटल और का रिकॉर्ड, अबतक क्या-क्या हुआ
पबजी खेलते-खेलते हुए प्यार में पाकिस्तानी से अवैध तरीके से आई सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कस रहा है। आईबी की टीम नेपाल होटल का रिकॉर्ड खंगाल रही है।
पबजी खेलते-खेलते हुए प्यार में पाकिस्तानी से अवैध तरीके से गौतमबुद्ध नगर आई सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कस गया है। आईबी की एक टीम मंगलवार को नेपाल के काठमांडू पहुंची और जांच तेज कर दी। सीमा और सचिन काठमांडू के जिस होटल में एक हफ्ते तक रुके थे और जिस ट्रैवल एजेंसी की बस से महिला भारत आई, उसके रिकॉर्ड खंगाल रही है।
सूत्रों के अनुसार काठमांडू में सीमा और सचिन सबसे पहले 10 मार्च को पहुंचे थे और एक सप्ताह तक रहे थे। यहां के ही पशुपतिनाथ मंदिर में दोनों ने विवाह करने का दावा किया है। दोनों काठमांडू के न्यू विनायक होटल में एक सप्ताह तक रहे थे। आईबी की टीम ने इस होटल में जांच-पड़ताल शुरू कर दी। जांच के बाद वह सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेगी। सीमा 11 मई को फिर से टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आई थी और वहां से न्यृ सृष्टि ट्रैवल एजेंसी की एक बस में बैठकर 13 मई को गौतमबुद्ध नगर पहुंची। आईबी इस ट्रैवल एजेंसी के कर्मचारियों, बस के चालक और परिचालक से भी पूछताछ करेगी।
सीमा के चार मोबाइल पर टिकी जांच
जांच टीमों को सीमा के मोबाइल फोन और सिम से अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। इन फोन और सिम को लैब में भेज दिया गया है और वहां पर उनसे डाटा रिकवर करने के प्रयास हो रहे हैं। सीमा के पास से चार मोबाइल फोन मिले थे। उसने पाकिस्तान की सिम को तोड़ दिया था और चैट व अन्य चीजें डिलीट कर दी थी। सूत्रों के अनुसार सीमा ने पूछताछ में स्वीकारा कि उसके भाई और चाचा पाकिस्तानी सेना में हैं। हालांकि, वह खुद के जासूस होने की बात से साफ इनकार कर रही है। उसने कहा कि वह अब सचिन के साथ रहना चाहती है। पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। एटीएस के अधिकारी मामले में कुछ भी खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। एटीएस जांच के बाद पूरी रिपोर्ट शासन को देगी। एटीएस और अन्य एजेंसियां भी रिपोर्ट गृहमंत्रालय को सौपेंगी। उसके बाद सरकार का रुख स्पष्ट होगा।
सचिन रातभर एटीएस की हिरासत में रहा
सीमा हैदर, सचिन और नेत्रपाल को एटीएस ने सोमवार को हिरासत में लिया था। एटीएस, आईबी, पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों की टीमों ने पूछताछ की। देर रात में सीमा और सचिन के पिता नेत्रपाल को उनके घर पर छोड़ दिया गया, लेकिन सचिन रातभर एटीएस की हिरासत में रहा। मंगलवार सुबह टीमें उन्हें फिर से पूछताछ के लिए घर से लेकर आई।
एटीएस शासन को रिपोर्ट देगी
एटीएस जांच के बाद पूरी रिपोर्ट शासन को देगी। एटीएस और अन्य एजेंसियां भी जांच रिपोर्ट केन्द्रीय गृहमंत्रालय को सौपेंगी। उसके बाद ही सीमा को लेकर भारत सरकार का रुख स्पष्ट होगा। इसके अलावा मामला न्यायालय में भी चल रहा है।वहां से भी सीमा के भविष्य को लेकर फैसला सुनाया जाना है।
सीमा का पाक जासूस होने से इनकार
लगातार दूसरे दिन एटीएस ने सीमा, उसके बच्चों, सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से पूछताछ की। सभी को रात करीब साढ़े आठ बजे वापस घर भेज दिया गया। पूछताछ के दौरान सीमा ने जासूस होने की बात से साफ इनकार किया और सचिन से मोहब्बत होने के कारण ही भारत आने की बातें दोहराई। सूत्रों के अनुसार सीमा ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसके भाई और चाचा पाकिस्तानी सेना में हैं। हालांकि, वह खुद के जासूस होने की बात से साफ इनकार कर रही है। उसने कहा कि वह अब सचिन के साथ रहना चाहती है। पाकिस्तान नहीं जाना चाहती।
कब क्या हुआ
● सीमा हैदर और गुलाम हैदर की शादी 2014 में हुई, वर्ष 2019 में गुलाम हैदर सीमा और चार बच्चों को कराची में छोड़कर दुबई चला गया।
● वर्ष 2019 में पबजी खेलते-खेलते सीमा की दोस्ती रबुपूरा निवासी सचिन मीणा से हो गई। 10 मार्च 2023 को नेपाल में सीमा और सचिन की मुलाकात हुई। वहां के पशुपतिनाथ मंदिर में सीमा ने हिंदू धर्म अपनाकर सचिन से शादी कर ली।
● सीमा 13 मई को पाकिस्तान से दुबई होते हुए एक बार फिर नेपाल आई और वहां से बस पकड़कर रबुपूरा पहुंची।
● 1 जुलाई को सचिन और सीमा बुलंदशहर में वकील से अपने भारतीय पहचान पत्र बनवाने के लिए मिले। वकील ने सीमा के पाकिस्तानी होने की जानकारी पुलिस को दे दी।
● पुलिस ने 4 जुलाई को सीमा और सचिन को हरियाणा के बल्लभगढ़ क्षेत्र से और सचिन के पिता को रबूपुरा से गिरफ्तार किया। तीनों को न्यायालय से 8 जुलाई को जमानत मिल गई। इसके बाद सीमा सचिन के रबूपुरा वाले घर पर रहने लगी।
● 17 जुलाई को एटीएस ने सचिन, सीमा और सचिन के पिता नेत्रपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।