Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Mobile phones in Real Juice packets Prisoners of Rohini tihar and mandoli using phones in jail

रियल जूस के पैकेट में मोबाइल, दिल्ली की जेल में रात में पहुंच रहा फोन; कैसे लगेगी लगाम

रोहिणी जेल नंबर दस में जेल स्टाफ चेकिंग कर रहा था। रात करीब पौने आठ बजे जेल की दीवार से किसी ने दो पैकेट जेल परिसर में फेंके। जेल स्टाफ वहां पहुंचा तो दो पैकेट थे जो कि रियल जूस के दिखाई दे रहे थे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 March 2023 06:54 AM
share Share
Follow Us on

राजधानी की जेलों में मोबाइल आने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। पहले तिहाड़ उसके बाद मंडोली और सोमवार को रोहिणी जेल से दस मोबाइल तथा अन्य सामान बरामद हुआ। जेल प्रशासन का कहना है कि जेल की दीवार से रात के समय में मोबाइल फेंके गए थे।

रोहिणी जेल नंबर दस में जेल स्टाफ चेकिंग कर रहा था। रात करीब पौने आठ बजे जेल की दीवार से किसी ने दो पैकेट जेल परिसर में फेंके। जेल स्टाफ वहां पहुंचा तो दो पैकेट थे जो कि रियल जूस के दिखाई दे रहे थे। जब इन दोनों पैकेट को खोला गया तो उसमें से दस मोबाइल, चार डाटा केबल और तंबाकू निकला। इसकी जानकारी जेल स्टाफ ने रोहिणी जेल के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी गई। याद रहे कि गत 14 मार्च को मंडोली जेल नंबर 11 में अलमस उर्फ अल्लू नामक कैदी से पांच मोबाइल बरामद किए गए थे। यह कैदी नासिर गैंग का गुर्गा बताया गया था।

वह पैर में पट्टी बांधकर मोबाइल लेकर आया था। तिहाड़ जेल में बंद कई नामी गैंगस्टर और उनके गुर्गे से तिहाड़ जेल प्रशासन करीब 348 मोबाइल बरामद कर चुका है, लेकिन उसके बाद भी मोबाइल आने का सिलसिला थमा नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें