Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Metro to run sooner from Noida city center to Noida Sector 62

नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा सेक्टर 62 तक जल्द दौड़ेगी मेट्रो, कैबिनेट से मिली मंजूरी

नोएडा में सार्वजनिक परिवहन ढांचे को मजबूत बनाने की पहल करते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर का विस्तार नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा सेक्टर 62 तक करने को मंजूरी प्रदान कर...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 16 May 2018 05:25 PM
share Share

नोएडा में सार्वजनिक परिवहन ढांचे को मजबूत बनाने की पहल करते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर का विस्तार नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा सेक्टर 62 तक करने को मंजूरी प्रदान कर दी। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया। 

इसके तहत दिल्ली मेट्रो कारिडोर को 6 .675 किलोमीटर तक बढ़ाया जायेगा। इस पर 1967 करोड़ रूपये की लागत आयेगी। इसमें भारत सरकार की हिस्सेदारी 340.60 करोड़ रूपये होगी। 

इस परियोजना को दिल्ली मेट्रो रेल निगम पूरा करेगी। यह परियोजना केंद्रीय मेट्रो अधिनियम, मेट्रो रेलवे निर्माण कार्य अधिनियत 1978 और मेट्रो रेलवे परिचालन एवं रखरखाव अधिनियम के ढांचे के तहत संचालित होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें