वॉयलेट लाइन पर टनल में पानी से मेट्रो की रफ्तार सुस्त

वॉयलेट लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों को शनिवार सुबह के समय दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कश्मीरी गेट और लाल किला के बीच मेट्रो लाइन इससे प्रभावित हुई। मेट्रो ने 25 मिनट के लिए सिंगल लाइन पर ट्रेन...

कार्यालय संवाददाता  नई दिल्लीSun, 26 May 2019 10:53 AM
share Share
Follow Us on

वॉयलेट लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों को शनिवार सुबह के समय दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कश्मीरी गेट और लाल किला के बीच मेट्रो लाइन इससे प्रभावित हुई। मेट्रो ने 25 मिनट के लिए सिंगल लाइन पर ट्रेन चलाई। कुछ ट्रेनों को मंडी हाउस पर भी रोका गया।  जिसका खामियाजा मेट्रो यात्रियों को भुगतना पड़ा। मेट्रो के परिचालन को पूरी तरह से सामान्य होने में करीब पांच घंटे का समय लगा। 
पिछले कुछ समय से मेट्रो की अलग-अलग लाइनों पर किसी ना किसी कारण से खराबी का सिलसिला जारी है। मंगलवार को यलो लाइन पर मेट्रो का परिचालन प्रभावित हुआ था। उस दिन भी मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी थी। शनिवार को वायलेट लाइन पर पानी आने के चलते मेट्रो का परिचालन प्रभावित हुआ। मेट्रो अफसर लाइन पर पानी आने के कारणों के बारे में नहीं बता रहे हैं। 

टनल में पानी रिसाव होने से हुई सिग्नलिंग समस्या 
मेट्रो की टनल में पानी रिसाव होने से सिग्नलिंग की समस्या हो गई। जिस वजह से कश्मीरी गेट से लेकर मंडी हाउस तक के बीच में मेट्रो का परिचालन प्रभावित हुआ। मेट्रो के मुताबिक टनल में मामूली रिसाव था। जिस कारण मेट्रो का ट्रैक सर्किट प्रभावित हुआ। इससे सिग्नलिंग की समस्या हो गई। जिससे मेट्रो का परिचालन प्रभावित हो गया। इस तरह की समस्या अंडरग्राउंड सेक्शन पर कभी-कभी हो जाती है। ऐसी घटनाओं के लिए सिस्टम पूरी तरह से तैयार है। रिसाव के कारणों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 

करीब पांच घंटे मेट्रो की सेवा हुई प्रभावित 
मेट्रो टनल में पानी का रिसाव होने से करीब पांच घंटे तक मेट्रो की सेवा प्रभावित रही। सुबह सवा सात बजे के करीब परेशानी सामने आई थी। लालकिला और कश्मीरी गेट मेट्रो सेक्शन के बीच मेट्रो ट्रैक पर जलभराव देखा गया था। जिससे सिग्नलिंग की समस्या हो गई। लगभग 12 बजे मेट्रो की सेवा फिर से बहाल हुई। इस दौरान पहले ट्रेन की गति को धीमा किया गया। इसके बाद एक ही लाइन पर मेट्रो चलाई गई। यात्रियों को 10 से 15 मिनट तक मेट्रो का इंतजार करना पड़ा। इससे मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बढ़ती रही, हालाकिं शनिवार होने के चलते आम दिनों के मुकाबले मेट्रो में भीड़ कम थी।  

25 मिनट तक  सिंगल लाइन पर दौड़ी मेट्रो
टनल में पानी आने से मंडी हाउस से कश्मीरी गेट तक के बीच सिग्नलिंग की समस्या होने की वजह से मेट्रो को सिंगल लाइन पर दौड़ाया गया। करीब 25 मिनट तक मेट्रो को सिंगल लाइन पर चलाया गया। सुबह 11:25 से लेकर 11:50 के बीच में मेट्रो एक लाइन पर चली। हालांकि वायलेट लाइन के दूसरे हिस्से पर मेट्रो की सेवा सामान्य रही।  

मंडी हाउस से चली बदरपुर के लिए ट्रेन 
सुबह 11 बजे के बाद यह समस्या ज्यादा बढ़ गई। जिस कारण मेट्रो को कश्मीरी गेट से लेकर मंडी हाउस तक के बीच मेट्रो का परिचालन रोकना पड़ा। मेट्रो ने ट्वीट कर जानकारी दी कि जरूरी रखरखाव का कार्य होने के चलते मेट्रो कश्मीरी गेट नहीं जाएगी। सभी ट्रेन का परिचालन मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से होगा। मंडी हाउस पर ट्रेन को रोककर वहीं से बदरपुर के लिए मेट्रो चलाई गई। इससे आगे जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

पिछले वर्ष मेजेंटा लाइन पर टनल में घुसा था पानी 
मेट्रो टनल में पानी घुसने की यह पहली घटना नहीं है। पिछले वर्ष जुलाई महीने में मेजेंटा लाइन की मेट्रो टनल में बरसात का पानी घुस गया था। जिससे ढाई घंटे तक मेट्रो का परिचलान प्रभावित हुआ था। मुनिरका के पास मजेंटा लाइन में यह दिक्कत हुई थी। 

मेट्रो ट्वीट के अनुसार 
सुबह 7:17 बजे-लालकिला से कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो की रफ्तार धीमी हुई।
सुबह 8:01-मेट्रो ने सेवा के फिर से सामान्य होने का दावा किया। 
सुबह 8:34-लेकिन यह समस्या दोबारा बढ़ गई और मंडी हाउस से कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो धीमी रफ्तार से चली। 
सुबह 11:31-कश्मीरी गेट की ओर आने वाले ट्रेन का संचालन मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से किया गया। 
सुबह 11:58-वायलेट लाइन पर मेट्रो की सेवा पूरी तरह से बहाल हो गई।  

25 दिन में 20 बार अटकी मेट्रो
मई माह में मेट्रो रुकने की घटनाएं लगातार बढ़ गई हैं। दिल्ली के सबसे भरोसेमंद सार्वजनिक परिवहन पर सवाल उठने लगे हैं। मई के 25 दिनों में मेट्रो बीस बार रुक चुकी है। इनमे रेड लाइन पर 5 बार , ब्लू लाइन पर 7 बार, पिंक लाइन पर 4 बार, मजेंटा लाइन पर 3 बार, वायलेट लाइन पर 6 बार, यलो लाइन पर 4 और ग्रीन लाइन पर 2 बार खराबी आ चुकी है।

15 और 21 मई को आई थी बड़ी दिक्कत
आंधी और बारिश के चलते 15 मई को मेट्रो की रेड, ब्लू और ग्रीन लाइन पर परिचान प्रभावित रहा। ब्लू लाइन पर सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसके बाद 21 मई को ओएचई लाइन टूटने से येलो लाइन पर लंबे समय तक मेट्रो प्रभावित रही। मेट्रो में अब आंधी-बारिश के बाद सिग्नल और ओएचई खराब होने की समस्या बार-बार आ रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें