NCR को एक और मेट्रो प्रोजेक्ट का तोहफा; 4,320 करोड़ होंगे खर्च, जुड़ेंगे ये दो शहर
मेट्रो परियोजना के तहत जेसीबी चौक के पास सेक्टर 58-59 मोड़, सीकरी, सोफ्ता गांव, पृथला गांव, बघौला गांव, आल्हापुर गांव, सेक्टर-दो चौक, पलवल बस अड्डा पर मेट्रो रेल स्टेशन बनाए जा सकते हैं।
बल्लभगढ़- पलवल मेट्रो रेल कनेक्टिविटी के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। मंगलवार को इस परियोजना की टेक्नो फिजिबिलिटी स्टडी करने के लिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन और राइटस की टीम सर्वे करने पहुंची। इस टीम ने बल्लभगढ़ से पलवल के बीच 10 मेट्रो रेल स्टेशन बनाने पर सहमति जताई है। इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में कुल 4,320 करोड़ रुपए खर्च आएगा।
कहां-कहां बनेगा मेट्रो स्टेशन
इस मेट्रो परियोजना के तहत जेसीबी चौक के पास सेक्टर 58-59 मोड़, सीकरी, सोफ्ता गांव, पृथला गांव, बघौला गांव, आल्हापुर गांव, सेक्टर-दो चौक, पलवल बस अड्डा पर मेट्रो रेल स्टेशन बनाए जा सकते हैं। हालांकि, अभी मेट्रो रेल स्टेशन तय नहीं किए गए हैं। स्टेशन के लिए विस्तृत सर्वे होगा। इस परियोजना की कुल लंबाई 24 किलोमीटर होगी। मेट्रो का यह पूरा रूट एलिवेटेड होगा। इस मेट्रो प्रोजेक्ट में एक किलोमीटर लाइन बिछाने पर 180 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पूरी परियोजना पर 4,320 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
सर्वे कार्य में एचएमआरटीसी (हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) के प्रधान सलाहकार एसडी शर्मा, राइट्स के एसडीजीएम राज किशोर, राइट्स की प्रबंधक नेहा गंभीर और जिला लोक संपर्क विभाग से सन्नी दत्ता शामिल थे। रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे मंजूरी के लिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के पास भेजा जाएगा। इस फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस संबंध में बोर्ड की बैठक बुलाने का आदेश दिया है। इसके बाद इसकी डिटेल्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने रविवार को पलवल जिले के गदपुरी गांव में आयोजित हुई गौरवशाली भारत रैली के दौरान बल्लभगढ़-मेट्रो रेल परियोजना की स्वीकृति की घोषणा की थी। इसके बाद से ही लोग बल्लभगढ़-पलवल के बीच मेट्रो रेल चलाए जाने को लेकर आशांवित होकर चर्चा में मशगूल हैं। पलवल के लोग भी पिछले काफी समय से बल्लभगढ़ तक मेट्रो रेल चलाने की मांग करते आ रहे थे। अब जाकर इस सपने को पंख लगने जा रहे हैं।