Hindi Newsएनसीआर न्यूज़mcd new mayor election in april aap to repeat candidates bjp may change faces

फिर चलेंगे दांव-पेच, होगा घमासान; मेयर चुनाव में क्या है BJP और AAP का प्लान

म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली (एमसीडी) के मौजूदा मेयर का कार्यकाल अगले महीने खत्म होने जा रहा। ऐसे में दिल्ली में एक बार फिर मेयर चुनाव वाला 'घमासान' हो सकता है। आप पुराने चेहरों पर दांव लगाएगी।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 March 2023 01:38 PM
share Share

म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली (एमसीडी) के मौजूदा मेयर का कार्यकाल अगले महीने खत्म होने जा रहा। ऐसे में दिल्ली में एक बार फिर मेयर चुनाव वाला 'घमासान' हो सकता है। आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। एमसीडी चुनाव में बहुमत हासिल करने वाली 'आप' आसानी से मेयर पद पर कब्जा कर लेगी या भाजपा और मजबूत टक्कर दे पाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

आप सूत्रों के मुताबिक, पार्टी मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को ही एक बार फिर मौका देगी। शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को उतारा जाएगा। वहीं, भाजपा इस बार अपने उम्मीदवार बदल सकती है। ओबेरॉय और इकबाल को मुश्किल से दो महीने का ही समय मिल पाया है।

एमसीडी के पांच साल के कार्यकाल में पहला साल महिला मेयर के लिए रिजर्व होता है, जबकि तीसरे साल में एससी कैटिगरी के किसी पार्षद को यह पद देना अनिवार्य है। अन्य सालों में किसी भी वर्ग के पार्षद को मेयर बनाया जा सकता है। पिछले साल के अंत में एमसीडी चुनाव में जीत हासिल करने के बाद 'आप' ने मयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को मौका दिया तो डिप्टी मेयर पद के लिए आले इकबाल को प्रत्याशी बनाया था। भाजपा के साथ कई बार टकराव और एमसीडी में मारपीट के बाद 'आप' के दोनों प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर ली थी। 

शैली ने भाजपा की रेखा गुप्ता को हराया था, जबकि आले इकबाल ने कमल बागड़ी को मात दी थी। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी ने अभी तक नए उम्मीदवारों का चयन नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने इशारा किया कि इस बार पार्टी दो नए चेहरों पर दांव लगाने जा रही है। अगले महीने नए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है। हालांकि, अभी तक स्टैंडिंग कमिटी का चुनाव नहीं हो पाया है। स्टैडिंग कमिटी के सदस्यों के चुनाव को लेकर हंगामे के बाद यह मुद्दा कोर्ट में है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें