Hindi Newsएनसीआर न्यूज़MCD meeting for electing Mayor Deputy Mayor to be held on April 26

MCD की नोटिस जारी, 26 अप्रैल को होगा चुनाव; दिल्ली को मिलेगा नया मेयर

दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर चुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। मेयर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके लिए MCD की ओर से एक आधिकारिक न नोटिस जारी किया गया हे।

Devesh Mishra एएनआई, नई दिल्लीWed, 12 April 2023 07:03 PM
share Share

दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर चुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। मेयर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके लिए MCD की ओर से एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया हे। नोटिस के मुताबिक, मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) की बैठक 26 अप्रैल को होगी।

MCD की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, नगर निगम की बैठक 26 अप्रैल (बुधवार) को सुबह 11 बजे से होगी। यह बैठक अरुणा आसफ अली सभागार के चौथी मंजिल पर होगी। अधिसूचना में यह कहा गया है कि इस बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा।

बता दें कि कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया था कि दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने मेयर चुनाव के लिए 26 अप्रैल की तारीख तय की है। दरअसल, शैली ओबेरॉय ने 31 मार्च को मेयर पद पर अपना 38 दिन का कार्यकाल पूरा किया। नियमों के मुताबिक, अगले मेयर का चुनाव 30 अप्रैल से पहले करना होगा। MCD ने अब अधिसूचना जारी कर बताया कि मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को किया जाएगा।

दरअसल, दिल्ली में एमसीडी का चुनाव 4 दिसंबर, 2022 को हुआ था। 7 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आए। नतीजे के मुताबिक, 250 सीटों में से 134 सीटों पर AAP ने जीत हासिल की थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और AAP के बीच राजनीतिक उठापटक के कारण मेयर चुनाव के तीन प्रयास असफल रहे थे। चौथी बैठक में जाकर शैली ओबेरॉय मेयर चुनी गईं थीं। एमसीडी ने अब अधिसूचना जारी कर मेयर चुनाव के तारीख की घोषणा कर दी है। 26 अप्रैल को मेयर चुनाव होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें