Hindi Newsएनसीआर न्यूज़mcd election on 26th april nominated mlas to cast votes tomorrow why is it important to elect mayor

26 अप्रैल को चुने जाएंगे मेयर और डिप्टी मेयर, कल मनोनीत विधायक डालेंगे वोट; क्यों जरूरी है मेयर का चयन

MCD Election: दिल्ली में 26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव कराने की आयोग ने अनुमति दे दी है। निगम के सभी पार्षद, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से मनोनीत किए गए विधायक मतदान करेंगे।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 April 2024 05:37 AM
share Share

चुनाव आयोग ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को 26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव कराने की अनुमति दे दी। लोकसभा चुनाव को चलते लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर एमसीडी ने चुनाव आयोग से निगम चुनाव को लेकर अनुमति मांगी थी। लोकसभा चुनावों के बीच आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से दिल्ली नगर निगम के लिए मेयर चुनाव के लिए अनुमति लेना जरूरी हो गया था। इस संबंध में चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भी लिखा है। जिसमें स्पष्ट किया है कि आदर्श आचार संहिता के तहत चुनाव आयोग को मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव कराने से कोई आपत्ति नहीं है।

आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए महेश खिची और डिप्टी मेयर पद के लिए रविंदर भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया है। जबकि बीजेपी ने किशन लाल को मैदान में उतारा है। कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि वे आप उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। पिछले साल, भाजपा उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार शेली ओबेरॉय और आले मुहम्मद इकबाल को दिल्ली में क्रमशः मेयर और डिप्टी मेयर के तौर पर फिर से चुना गया था।

मेयर का चयन होना इसलिए जरूरी

निगम अधिकारियों के अनुसार, नए वित्तीय वर्ष के शुरुआत के माह में महापौर का चयन होना जरूरी है। सदन की बैठक में प्रस्तुत होने वाले एजेंडे पर महापौर की तरफ से चर्चा कराई जाती है। निगम आयुक्त एजेंडे में शामिल होने वाले सभी प्रस्तावों को तय करते हैं। वहीं, महापौर एजेंडे को सदन में सभी पार्षदों के साथ चर्चा करते हुए उसे पास कराते हैं। नए वित्तीय वर्ष के लिए कई परियोजनाओं से जुड़े प्रस्ताव को सदन में स्वीकृत होना जरूरी है, इसलिए महापौर का चयन करने के लिए चुनाव कराया जा रहा है।

शुक्रवार को मनोनीत विधायक डालेंगे वोट

शुक्रवार को महापौर और उपमहापौर पद के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। इन दोनों पदों पर निगम के सभी 250 पार्षद, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से मनोनीत किए गए 14 विधायक मतदान करेंगे। साथ ही दिल्ली के मौजूदा लोकसभा सांसद और राज्यसभा सदस्य भी मतदान करेंगे। इससे पहले फरवरी 2022 के दौरान महापौर के चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों के बीच टकराव की स्थिति नजर आई थी। शुक्रवार को भी इसी तरह से हंगामे के आसार होने की स्थिति बनने की आशंका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें