नरेला इलाके में लगी भीषण आग, लपटों को बुझाने का प्रयास जारी; कई झोपड़ियों के चपेट में आने की आशंका्
Fire breaks out in Narela : न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो तस्वीरें जारी की हैं उनमें नजर आ रहा है कि आग की आग की लपटें तेजी से उठ रही हैं। चारों तरफ काला धुआं फैला हुआ है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
Fire breaks out in Narela : दिल्ली के नरेला इलाके में भीषण आग लग गई है। आग की लपटें दूर से ही उठतीं नजर आ रही हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग की लपटों को काबू करने की कोशिशें कर रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो तस्वीरें जारी की हैं उनमें नजर आ रहा है कि आग की आग की लपटें तेजी से उठ रही हैं। चारों तरफ काला धुआं फैला हुआ है। कुछ दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि नरेला इलाके में बुधवार की सुबह एक गोदाम में यह आग लगी है। आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को करीब 10 बजे मिली है। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियों को भेजा गया है। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस आग में किसी के झुलसने की सूचना सामने नहीं आई है। आग कैसे लगी? अभी इस बात का भी पता नहीं चल सका है।
यह भी कहा जा रहा है कि यह गोदाम झुग्गी-झोपड़ियों के नजदीक स्थित है। बताया जा रहा है कि इस गोदाम में कबाड़ इकट्ठा किया जाता था और आज इस गोदाम में आग लग गई। यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि इस आग ने कुछ झोपड़ियों को अपनी लपेट में ले लिया है। आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही थी जिसकी वजह से वहां लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। इस आग में कुछ झोपड़ियों के जल जाने की भी खबर है।