Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Martyr statue vandalised in Gurugram angry villagers sit on dharna

गुरुग्राम : शहीद की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, गुस्साए ग्रामीण धरने पर बैठे 

गुरुग्राम के पटौदी खंड के पहाड़ी गांव में अज्ञात लोगों द्वारा मंगलवार रात को गांव के एक मंदिर और शहीद स्मारक में शहीद की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। मंदिर की...

गुरुग्राम। हिन्दुस्तान टीम Wed, 7 Aug 2019 11:36 AM
share Share

गुरुग्राम के पटौदी खंड के पहाड़ी गांव में अज्ञात लोगों द्वारा मंगलवार रात को गांव के एक मंदिर और शहीद स्मारक में शहीद की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। मंदिर की मूर्ति और शहीद की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का कारण गांव में तनाव फैलाने की कोशिश माना जा रहा है।

मंदिर और शहीद स्मारक में प्रतिमा तोड़े किए जाने की खबर फैलने के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुटी गई।

जानकारी के मुताबिक, 11 दिसंबर 2007 को जम्मू में शहीद हुए अमर जवान नायक अनिल कुमार यादव के गांव पहाड़ी में उनकी प्रतिमा लगाई गई थी, जिसे कुछ अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। उनकी प्रतिमा के साथ ही चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह की प्रतिमाएं भी लगी हैं। लेकिन इन दोनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस जल्द दोषियों को गिरफ्तार करे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें