Hindi Newsएनसीआर न्यूज़man stabbed to death during an e-rickshaw ride when he refused to hand over his mobile in delhi Shahdara

गर्दन और सीने में चाकू गोद दिया, दिल्ली के ई-रिक्शा में लूटपाट और मर्डर की वारदात

पुलिस को सूचना मिली थी कि मृतक का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ था और उनके शरीर पर काटे जाने के चार निशान थे। चाकू से गोदे जाने के निशान शव के गर्दन की बाईं तरफ औऱ सीने पर तीन निशान मौजूद थे। 

Nishant Nandan एएनआई, नई दिल्लीWed, 20 Dec 2023 05:41 PM
share Share

दिल्ली के शहादरा इलाके में मोबाइल फोन देने से इनकार करने पर 26 साल के एक युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि ई-रिक्शा पर दो लोगों ने पीड़ित से फोन छिनने का प्रयास किया लेकिन युवक ने जब फोन और पैसे देने से इनकार कर दिया तब चाकू से गोद कर उनकी हत्या कर दी गई। अधिकारियों के मुताबिक, वेलकम पुलिस स्टेशन की तरफ से सूचना मिली थी कि करीब 30-35 साल के एक युवक की लाश वेस्ट गोरख पार्क इलाके के कम्यूनिटी सेंटर के पास पड़ी हुई है। मृतक का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ था और उनके शरीर पर चाकू से गोदे जाने के चार निशान थे। चाकू से गोदे जाने के निशान शव के गर्दन की बाईं तरफ औऱ सीने पर तीन निशान मौजूद थे। 

बाद में पीड़ित की पहचान विजय के तौर पर हुई थी। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की थी। इस दौरान इलाके से जितनी भी संदिग्ध गाड़ियां गुजरी थीं उन सभी की जांच की गई थी। इसी दौरान पुलिस टीम को ई-रिक्शा के बारे में जानकारी मिली और पुलिस ने जल्द ही ई-रिक्शा को ट्रेस कर लिया।

अधिकारियों ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिखा है कि सोमवार को पीड़ित रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वहां पहुंचे थे। ऐसी आशंका है कि 11 बजकर 29 मिनट से पहले ही उन्हें चाकू से गोदा गया था क्योंकि वो जहां-तहां बैठ रहे थे। गहनता से पूछताछ के बाद आरोपी ई-रिक्शा ड्राइवर की पहचान शहजाद के तौर पर हुई। शहजाद ने कबूल किया कि वो अपने दोस्त ताहिर के साथ था। उसने सीलमपुर चौक से एक पैसेंजर को अपनी ई-रिक्शा में बैठाया था। 

जनता फ्लैट, वेलकम इलाके में जाते वक्त इन लोगों ने रास्ते में ई-रिक्शा को रोक दिया। दोनों ने यात्री को चाकू दिखा कर डराया और उससे उनका मोबाइल फोन और 400 रुपये कैश छीन लिए। जब यात्री ने इसका विरोद किया तब उन्होंने उन्हें चाकू से गोद दिया। हमले के बाद उन्होंने उन्हें रिक्शा से बाहर धक्का देकर बाहर गिरा दिया और वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने मोबाइल फोन, आरोपी के खून से सने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल किए गए ई-रिक्शा को बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें