Hindi Newsएनसीआर न्यूज़man shows porn videos and stripped my daughter his paint was also removed mother complain to noida police

पोर्न वीडियो दिखा मेरी बेटी को नग्न किया, उसका भी पैंट हटा हुआ था; मां ने सुनाई हैवानियत की कहानी

Noida Crime : लड़की की मां ने बताया, 'जब मैं वहां पहुंची तो मैंने देखा कि युवक बिना पैंट के था, जबकि मेरी बेटी नग्न थी। वो मेरी बेटी से रेप करने की कोशिश कर रहा था। मैंने उसे पकड़ लिया।'

Nishant Nandan पीटीआई, नोएडाWed, 11 Oct 2023 07:50 PM
share Share
Follow Us on

Noida Crime : इस शख्स ने पहले सात साल की नाबालिग लड़की को पोर्न वीडियो दिखाया और फिर उसने उसके कपड़े उतार दिया। यह वहशी इस नाबालिग लड़की आबरू लूटने के प्रयास में था। हैरान कर देने वाला यह मामला दिल्ली से सटे नोएडा का है। पुलिस ने बताया है कि 7 साल की इस नाबालिग लड़की के पड़ोसी ने उसे पोर्न वीडियो दिखाया और फिर उसके कपड़े उतार कर उसे नग्न कर दिया। लड़की के साथ यह दरिंदगी उसके पड़ोसी ने अपने घर में की है। पुलिस ने कहा कि आरोपी नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने की मंशा से ऐसा किया था। 

नोएडा के बिसरख थाना इलाके के एक बिल्डिंग में स्थित एक मकान में यह लड़की 22 साल के युवक के घर खेलने लगई थी। लड़की और आरोपी दोनों का घर आमने-सामने है। पुलिस ने बताया है कि घटना मंगलवार शाम की है। लिखित शिकायत में बच्ची की मां ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी अपने पड़ोसी के घर गई थी लेकिन कुछ देर बाद उन्हें उसके चीखने की आवाज आई। इसे सुनने के बाद वो वहां दौड़ कर पहुंचीं यह देखने के लिए कि क्या हुआ है। 

लड़की की मां ने बताया, 'जब मैं वहां पहुंची तो मैंने देखा कि युवक बिना पैंट के था, जबकि मेरी बेटी नग्न थी। वो मेरी बेटी से रेप करने की कोशिश कर रहा था। मैंने उसे पकड़ा लिया और उसके रिश्तेदारों को वहां बुलाया लेकिन उन्होंने आरोपी को वहां से भगा दिया और मुझसे इस मामले में चुप रहने को कहा गया। उन्होंने मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी।'

मां ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी बेटी को युवक ने पोर्न वीडियो दिखाए थे। असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (सेंट्रल नोएडा-2), रमेश चंद्र पांड ने कहा कि आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची की मां की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें