फरीदाबाद में पुलिस मुठभेड में 1 युवक की मौत, दो साथी फरार, परिजनों ने बताया फर्जी एनकाउंटर
फरीदाबाद में लूटपाट और स्नैचिंग के तीन मामलों में वॉन्टेड युवक का पीछा कर रही क्राइम ब्रांच की टीम के साथ शनिवार देर रात हुई मुठभेड़ में एक युवक की मौत हो गई। वहीं उसके दो साथी मौका पाकर फरार हो गए।
फरीदाबाद में लूटपाट और स्नैचिंग के तीन मामलों में वॉन्टेड युवक का पीछा कर रही क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम के साथ शनिवार देर रात हुई मुठभेड़ में एक युवक की मौत हो गई। वहीं उसके दो साथी मौका पाकर फरार हो गए। मृतक परिजनों ने पुलिस पर फर्जी तरीके से मुठभेड़ दिखाकर मारने का आरोप लगाया है।
मृतक आरोपी की पहचान गांव धोज थाना क्षेत्र के गांव पावटा निवासी बलविंदर उर्फ बल्लू (27 साल) के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी राकेश कुमार की अगुवाई में टीम ने इलाके में रेड की थी। वहीं मुठभेड़ के दौरान बल्लू की मौत हो गई।
हालांकि, पुलिस के दावे के उलट मृतक के चचेरे भाई दिनेश कुमार ने बताया मृतक बलविंदर अपने दोस्तों के साथ राजस्थान स्थित बाबा मोहन राम के मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहा था। देर रात करीब डेढ़ बजे गांव पावटा के शिव मंदिर के सामने पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें उसकी मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है पहले बल्लू ने पुलिस पर गोली चलाई थी। अपने बचाव में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चला दी। एक गोली बल्लू की कमर से होते हुए पार निकल गई। आनन-फानन में क्राइम ब्रांच की टीम उसे अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर फर्जी तरीके से मुठभेड़ दिखाकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।