बहन को देखना चाहता था खुश, ढाई साल के बच्चे का किया अपहरण; दो हफ्ते बाद पुलिस ने किया अरेस्ट
गुरुग्राम में एक भाई ने अपनी नि:संतान बहन के लिए ढाई साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। बच्चे को गढ़ी गांव से बरामद कर लिया गया। वहीं 45 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक व्यक्ति को अपनी निःसंतान बहन के लिए बच्चे का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बच्चे को गढ़ी गांव से बरामद कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धर्मपाल उर्फ बिट्टू उर्फ रावण (45) ने 26 फरवरी को राम विहार कॉलोनी इलाके से ढाई साल के बच्चे का अपहरण कर लिया था।
अधिकारियों के मुताबिक धर्मपाल ने अपनी बहन के लिए बच्चे का अपहरण किया था लेकिन उसने बच्चे को लेने से इनकार कर दिया इसलिए वह उसे अपने घर ले गया और उसकी देखभाल करने लगा। उन्होंने बताया कि अपहरण के एक दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी और गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को गढ़ी गांव में धर्मपाल के घर से बच्चे को बरामद कर लिया और उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया।
आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। दरअसल, राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस को 27 फरवरी को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसके ढ़ाई साल के बच्चे का किसी ने राम विहार धनवापुर से अपहरण कर लिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आरोपी को गढ़ी हरसरु से ही काबू कर लिया। जिसकी पहचान गांव गढ़ी निवासी धर्मपाल उर्फ बिट्टू के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह राजेंद्रा पार्क थाना एरिया के अंतर्गत धनवापुर फाटक के पास बनी राम विहार कॉलोनी में गया था। यहां गली में खेलते हुए यह बच्चा दिखाई दिया जो उसे अच्छा लगा। पालने की नीयत से उसने बच्चे का अपहरण किया था।
परीक्षा देने गई आठवीं की छात्रा लापता
फरीदाबाद के टीटू कॉलोनी में रह रही आठवीं की एक छात्रा लापता हो गई है। 11 मार्च को वह स्कूल में परीक्षा देने गई थी। पुलिस के अनुसार पीड़ित परिजन ने अपनी शिकायत में बताया है कि छात्रा 11 मार्च को तिलपत स्थित सरकारी स्कूल में परीक्षा देने गई थी। तब से वह घर वापस नहीं लौटी है। अधिकारियों का कहना है कि लापता छात्रा की थाना पुलिस की टीम के साथ क्राइम ब्रांच कैट की टीम भी तलाश कर रही है।