Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Major accident at under construction site of Dream Valley Project in Greater Noida 4 workers died due to lift falling

ग्रेटर नोएडा में ड्रीम वैली प्रोजेक्ट की निर्माणाधीन साइट पर बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर एक लिफ्ट टूटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे के वक्त लिफ्ट के अंदर मौजूद चार मजदूरों की मौत हो गई।

Praveen Sharma ग्रेटर नोएडा। सुनील पाण्डेय, Fri, 15 Sep 2023 12:47 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर शुक्रवार सुबह एक लिफ्ट गिरने से हादसा हो गया। इसमें चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हैं। घायलों की हालत नाजुक है और उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सर्विस लिफ्ट के अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे लिफ्ट के अंदर मौजूद चार मजदूरों की मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट टूटकर नीचे आ गिरी। इसके चलते लिफ्ट के अंदर मौजूद चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हालत में उन्हें इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी पहुंच रहे हैं।

हादसे के बाद निर्माणाधीन साइट पर काम कर रहे मजूदरों ने काम बंद कर दिया है और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। हादसे के बाद कमिश्नर लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति जताई संवेदना  

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में हुए इस दर्दनाक हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

हादसे में मपने वालों के नाम

1. इस्ताक अली पुत्र इरशाद अली निवासी ग्राम फतेहजोर बिसरोलिया थाना बलरामपुरजिला बलरामपुर बिहार उम्र 23 वर्ष
2. अरुण तांती मंडल पुत्र रुदल मंडल निवासी हुश्यारी थाना खौसी जिला बांका बिहार उम्र 40 वर्ष
3. विपोत मंडल पुत्र दीनू मंडल निवासी ग्राम भागूडीह थाना अहमदाबाद जिला कटिहार बिहार उम्र 45 वर्ष
4. आरिस खान निवासी गांव सियाली जागीर थाना हसनपुर जिला अमरोहा उम्र 22 वर्ष

घायल व्यक्तियों के नाम

1. अली निवासी ग्राम सियाली थाना हसनपुर जिला अमरोहा उम्र
2. कुलदीप पाल पुत्र जसरथ पाल निवासी ग्राम दीपकपुर जिला थाना छिबरामऊ कन्नौज उम्र 20 वर्ष
3. कैफ निवासी गांव अजराना जिला मेरठ
4. अरबाज अली निवासी गांव सियाली थाना हसनपुर जिला अमरोहा
5. मान अली पुत्र मेहराज अली निवासी ग्राम सियाली थाना हसनपुर जिला अमरोहा उम्र 23 वर्ष

अगला लेखऐप पर पढ़ें