प्रेमिका का किसी और से बात करना नहीं आया पसंद, गला घोंटकर मार डाला; बैग में मिली लाश
दिल्ली के शाहदरा में किसी और से बात करने पर नाराज युवक ने प्रेमिका की हत्या कर दी। पुलिस ने मुंबई से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चुन्नी से गला घोंटकर अपनी मंगेतर की हत्या कर दी।
शाहदरा जिले के फर्श बाजार इलाके में किसी और से बात करने पर नाराज युवक ने प्रेमिका की हत्या कर दी। पुलिस ने मुंबई से आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान विश्वास नगर के 19 वर्षीय सुल्तान के रूप में हुई है। पुलिस को विश्वास नगर के गली नंबर-10 स्थित एक कमरे में एनएसए कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय शमा का शव बोरे में मिला था। शव को पॉलीथिन में लपेटा गया था। उसकी हत्या चुन्नी से गला घोंटकर की गई थी। शमा एक सैलून में काम करती थी।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि शमा की किसी अन्य व्यक्ति से भी बातचीत थी। सुल्तान को यह पसंद नहीं था। इसके चलते दोनों में आए दिन लड़ाई होती थी। रविवार को भी वारदात से पहले दोनों में विवाद हुआ था। इसके बाद युवक ने उसकी हत्या कर और शव को पॉलीथिन में लपेटकर बोरे में रख दिया और वहां से फरार हो गया।
दोनों की शादी होने वाली थी
पुलिस उपायुक्त रोहित कुमार मीणा ने बताया कि स्पेशल स्टाफ, स्थानीय पुलिस और तकनीकी सर्विलांस यूनिट की संयुक्त टीम ने मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पता चला कि शमा विश्वास नगर निवासी सुल्तान के साथ तीन साल से रिश्ते में थी। उन दोनों की सगाई और फिर शादी होने वाली थी। 25 नवंबर को दोनों के परिजनों ने एक-दूसरे से मुलाकात भी की थी।
पुलिस ने सुल्तान की जानकारी निकाली तो पता चला कि वह फरार है। उसके मोबाइल नंबर भी बंद हैं। यह भी पता चला कि सुल्तान के परिजन ने उसके घर नहीं लौटने पर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आरोपी के बारे में छानबीन शुरू करने पर दिल्ली पुलिस की तकनीकी टीम को आरोपी की लोकेशन मुंबई के मुलुंद इलाके में मिली। पुलिस टीम तत्काल मुंबई पहुंची और आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे दबोच लिया।
किराये के कमरे में वारदात को अंजाम दिया
सुल्तान ई-कॉमर्स डिस्ट्रीब्यूशन का काम करता था। इसमें उसके साथ अन्य कर्मचारी भी थे। इसके लिए उसने विश्वास नगर स्थित उक्त कमरे को किराए पर ले रखा था। इसी कमरे में 26 नवंबर को उसने शमा को मुलाकात के लिए बुलाया और फिर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
दूसरी चाबी से खुला हत्या का राज
किराए के कमरे की एक चाबी सुल्तान के पास थी और दूसरी उसके साथ काम करने वाले एक अन्य कर्मचारी के पास थी। सुल्तान के फरार होने के बाद जब उनके सहकर्मी वहां काम करने के लिए आए तो दरवाजा खोलने पर कमरे के अंदर युवती का शव कट्टे में मिला। कर्मचारियों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। इसके बाद से पुलिस युवक की तलाश में थी।