Hindi Newsएनसीआर न्यूज़lockdown extended in Delhi till 17 May Metro services suspeded know what CM Arvind Kejriwal says

दिल्ली में लॉकडाउन 7 दिनों के लिए बढ़ा, कल से नहीं चलेगी मेट्रो, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर अभी कम नहीं हुआ है। इस महामारी से दिल्ली में रोजाना 350-400 लोग अपनी जान गवां रहे हैं। इस बीच कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा...

Shivendra Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 9 May 2021 12:32 PM
share Share

राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर अभी कम नहीं हुआ है। इस महामारी से दिल्ली में रोजाना 350-400 लोग अपनी जान गवां रहे हैं। इस बीच कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मेट्रो सेवा सेवाएं निलंबित।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ऐलान किया कि दिल्ली में लॉकडाउन 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान दिल्ली मेट्रो सेवा सेवाएं निलंबित रहेंगी। सीएम ने बताया कि इस लॉकडाउन में सख्ती रहेगी। उन्होंने कहा कि अभी ढिलाई देने का समय नही। अगर दिया तो फिर हालात खराब होंगे। इसलिए लॉकडाउन अगले सप्ताह तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली में लागू लॉकडाउन की अवधि अगले सोमवार (17 मई) की सुबह पांच बजे तक बढ़ाई गई है।

— ANI (@ANI) May 9, 2021

नए मामलों में गिरावट शुरू
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की दर 26 अप्रैल को 35 प्रतिशत थी, जो पिछले कुछ दिन में गिरकर 23 प्रतिशत हो गई है। राजधानी में कोरोना के नए मामलों में गिरावट शुरू हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि हमने लॉकडाउन की अवधि में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया है। ऑक्सीजन की आपूर्ति की एक समस्या थी। दिल्ली में अब हालात सुधर रहे हैं।

ऑक्सीजन सिलेंडर भराने के लिए मिलेगा ई-पास
होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे मरीजों को अगर ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ी तो उन्हें अब इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा। सरकार ऐसे मरीजों के लिए ऑनलाइन टाइम स्लॉट बुक करके ई-पास जारी करेगी। जो उस समय पर जाकर नजदीकी रिफिलिंग सेंटर पर ऑक्सीजन सिलेंडर भरवा सकेंगे। सरकार ने इसके लए पोर्टल www. oxygen.jantasamvad.org की शुरूआत की है। जल्द ही इसपर यह बुकिंग भी शुरू की जाएगी। फिलहाल इस पोर्टल पर जिलावार बनाएं गए केंद्रीय ऑक्सीजन पूल की गूगल मैप लोकेशन उपलब्ध है। जिसमें कुल अब तक 1200 सिलेंडर सरकार के पास स्टॉक में उपलब्ध है।

17,300 नए मामले आए सामने
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 17,300 से अधिक नए मामले सामने आए वहीं, इस दौरान 332 और मरीजों की मौत हो गई। लेकिन लंबे अर्से के बाद राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या 20,160 पहुंच गई। दिल्ली में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से एक्टिव केस में गिरावट दर्ज की गयी है। दिल्ली में शनिवार को सक्रिय मामले 3,128 और घट कर 87,907 पहुंच गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें