Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Lieutenant Governor V K Saxena directed civic officials to revamp roads pavements parks and sewerage also provide photos as evidence

दिल्ली की सड़क, नालों और पार्कों को ठीक कर सबूत दिखाएं, एलजी का सख्त आदेश

उपराज्यपाल ने खास तौर से निर्देश दिया है कि किसी भी संबंधित एजेंसी की रिपोर्ट को तब तक स्वीकृत नहीं किया जाएगा जब तक कि वो इसके समर्थन में कार्य के पहले और बाद की तस्वीरें नहीं शेयर करते हैं। 

Nishant Nandan पीटीआई, नई दिल्लीSun, 24 Sep 2023 05:29 PM
share Share

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नगर निगम के अधिकारियों को आदेश दिया है कि वो ईस्ट दिल्ली इलाके की सड़कों, फुटपाथ, पार्कों के अलावा सीवरेज तथा ड्रेनेज सिस्टम को फिर से ठीक करें। एलजी कार्यालय खुद इस कार्य की प्रगति की निगरानी करेगा। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि इन कामों की प्रगति को लेकर जब तक सबूत के तौर पर फोटो और वीडियो नहीं दिये जाएंगे तब तक स्टेटस रिपोर्ट स्वीकृत नहीं किये जाएंगे। 

एलजी का यह अहम आदेश ऐसे वक्त में आया है जब हाल ही में उन्होंने ईस्ट दिल्ली के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उपराज्यपाल शास्त्री पार्क, मानसरोवर पार्क, सीलमपुर, श्याम लाल कॉलेज, कड़कड़डूमा, सूरजमल पार्क और दिलशाद गार्डन भी गये थे। उन्होंने सड़कों की खराब हालत, साफ-सफाई, अतिक्रमण और बंद पड़े नालों पर ध्यान दिया और निगम अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो इसे ठीक करने को लेकर काम जल्द से जल्द शुरू करें। एक अधिकारी ने कहा कि एलजी सचिवालय हर रोज कार्य की प्रगति की निगरानी करेगा। 

उपराज्यपाल ने खास तौर से निर्देश दिया है कि किसी भी संबंधित एजेंसी की रिपोर्ट को तब तक स्वीकृत नहीं किया जाएगा जब तक कि वो इसके समर्थन में कार्य के पहले और बाद की तस्वीरें नहीं शेयर करते हैं। 
उपराज्यपाल ने सभी संबंधित एजेंसियों - MCD, PWD, DDA और DJB को निर्देश दिया है कि वो आपस में बातचीत कर क्षेत्राधिकार के मुद्दे को सुलझा लें और इस बात पर जोर दें कि किसी भी कीमत पर कार्य शुरू करने में देर ना हो। अपने तीन घंटे से ज्यादा के दौरे के दौरान वीके सक्सेना ने युधिष्ठिर सेतु की खराब हालत पर नाराजी जाहिर की। इस सेतु की रेलिंग और फुटपाथ कई जगह से टूट चुके थे। इससे पैदल चलने वाले यात्रियों औऱ दो पहिया वाहनों से चलने वाले लोगों के लिए खतरा भी खड़ा हो गया है। 

इसी तरह कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में जाम हो चुके नालों को देख उपराज्यपाल ने नाराजगी जाहिर की। यहां नाले का पानी गलियों में आ रहा है और फुटपाथ पर कचरा फैल गया था। कई इलाकों में पेड़ों की वजह से यातायात प्रभावित हो रही है। अपने दौरे के दौरान एलजी ने यहां रहने वाले लोगों से बातचीत भी की। इलाके के लोगों ने सीवर लाइन से होने वाले ओवर फ्लो, जाम पड़े नालों और टूटी-फूटी सड़क तथा फुटपाथ की शिकायत उपराज्यपाल से की। एलजी ने इस बात पर नाखुशी जताई कि किसी भी सिविक एजेंसी ने पिछले कई सालों से इन इलाकों पर ध्यान नहीं दिया। इन इलाकों में एक बड़ी आबादी खराब हालत में जिंदगी बसर करने के लिए मजबूर है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें