लेफ्टिनेंट गवर्नर ने दिल्ली में लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के दिए निर्देश
दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना वायरस संक्रमण में आई तेजी के चलते लगाए गए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डिवीजनल कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर से इस संबंध में उठाए...
दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना वायरस संक्रमण में आई तेजी के चलते लगाए गए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डिवीजनल कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर से इस संबंध में उठाए गए कदमों पर रोज रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
उप राज्यपाल ने मंगलवार को डिवीजनल कमिश्नर संजीव खैरवार और पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव को लिखे पत्र में कहा है कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डीसीपी सर्वे करके अपने क्षेत्र के ऐसे इलाकों की पहचान करें जो कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में सुपर स्प्रेडर साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन बेहद आवश्यक है। इसलिए इसकी नियमित समीक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने प्रतिदिन शाम को सात बजे तक इस संबंध में उठाए गए कदमों की जानकारी देने को कहा है।
जबकि, दिल्ली के मुख्य सचिव से उन्होंने पूरी स्थिति की नियमित समीक्षा करने को कहा है। ताकि, जरूरत पड़ने पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डीसीपी के माध्यम से निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा सके।