Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Lawyers beaten up chowki incharge in Ghaziabad Court Police lathicharge on lawyers

गाजियाबाद : गुस्साए वकीलों ने कोर्ट में चौकी इंचार्ज को धुना, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

गाजियाबाद में अपने साथी की पिटाई से गुस्साए जनपद न्यायालय के वकील गुरुवार को हड़ताल पर चले गए हैं। आरोपी पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर वकीलों ने पहले एसएसपी ऑफिस के...

गाजियाबाद । हिन्दुस्तान टीम Thu, 2 Aug 2018 02:09 PM
share Share

गाजियाबाद में अपने साथी की पिटाई से गुस्साए जनपद न्यायालय के वकील गुरुवार को हड़ताल पर चले गए हैं। आरोपी पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर वकीलों ने पहले एसएसपी ऑफिस के सामने हंगामा किया। साथ ही सड़क जाम करने का भी प्रयास किया। इससे से भी जब वकीलों का मन नहीं भरा तो बाद में कचहरी चौकी इंचार्ज की पिटाई कर दी और एसपी सिटी से अभद्रता की गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी वकीलों पर लाठी चार्ज कर दिया।

आरोप है कि बुधवार शाम जनपद न्यायालय परिसर में प्रैक्टिस करने वाला एक वकील विजय नगर क्षेत्र के एक ढाबे पर खाना खा रहा था। इस दौरान खाने की गुणवत्ता को लेकर वकील और ढाबा संचालक में कहासुनी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस वकील को अपने साथ थाने ले गई।

वकील का आरोप है कि उसने ही 100 नंबर पर कॉल किया था और पुलिस उसी को उठाकर थाने ले गई। साथ ही उसकी पिटाई भी की। सुबह न्यायालय परिसर में इस मुद्दे पर वकीलों की बैठक हुई। बैठक में हड़ताल पर जाने और आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। वकील आज एसएसपी दफ्तर में अपनी मांगों को लेकर गए थे तभी ये हंगामा शुरू हुआ। 

चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, एफआईआर दर्ज करने के आदेश

बता दें कि वकील के साथ मारपीट करने वाले चारों दोषी पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

वकीलों ने हंगामे की कवरेज करने गए पत्रकारों से किया दुर्व्यवहार

गाजियाबाद कोर्ट मैं वकील और पुलिस में झड़प की खबर मिलने के बाद जब मीडियाकर्मी हंगामे की कवरेज करने पहुंचे तो कुछ वकीलों ने मीडियाकर्मियों के कैमरे तोड़ने का प्रसाय करते हुए कैमरामैनों के साथ दुर्व्यवहार किया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें